उत्तर प्रदेश : महोबा ताजा अपडेट राष्ट्रीय जजमेंट के साथ

0
पुलिस और स्वॉट टीम ने दबोचा चोरों को
0 आरोपियों के पास से बरामद हुये 16 मोबाइल, मोटर साइकिल और एयर फोन
0 प्रेस कांफ्रेस में पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी
महोबा 17 नवम्बर। अक्टूबर के आखिर से नवम्बर के पहले पखवारे तक लगातार हुई चोरियों को पुलिस ने गम्भीरता से लिया था। पुलिस अधीक्षक ने इस मामले के अनावरण को लेकर पुलिस और स्वॉट टीम का गठन किया था, और मामले के अतिशीघ्र खुलासे और अभियुक्तों की गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये थे। गठित टीमों ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और इनके पास से 16 मोबाइल, 5 एयर फोन, और एक मोटर साइकिल बरामद हुई है। यहां आयोजित एक प्रेस कांफ्रेस में इसकी जानकारी पत्रकारों को पुलिस अधीक्षक अरूण कुमार श्रीवास्तव और अपर पुलिस अधीक्षक आर के गौतम ने संयुक्त रूप से दी है।
28 अक्टूबर, दो नवम्बर, और 11 नवम्बर को कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत मोबाइल की दुकान से चोरी, मोटर साइकिल की चोरी आदि की घटनाएं हुई थी। उपरोक्त मामले में भारतीय दण्ड विधान की धारा के तहत मुकदमें दर्ज किये गये थे।
चोरी की घटनाओं के खुलासे को लेकर पुलिस अधीक्षक अरूण कुमार श्रीवास्तव द्वारा प्रभारी कोतवाली नगर व स्वॉट टीम को इसके खुलासे के लिये आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये थे। अपर पुलिस अधीक्षक आरके गौतम और क्षेत्राधिकारी नगर कालू सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में 17 नवम्बर को थाना प्रभारी कोतवाली नगर योगेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा गठित टीम स्वॉट टीम की संयुक्त टीम द्वारा तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों में शहर के टूरिस्ट बंगला निवासी दीपक, बजरंग चौक निवासी सुजीत और सुभाष नगर निवासी राज बहादुर शामिल है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक अनूप कुमार पाण्डेय, तनवीर अहमद, सिपाही राहुल कुमार, सुमित कुमार, जबकि स्वॉट टीम में प्रभारी स्वॉट उपनिरीक्षक भूपेन्द्र सिंह, प्रभारी सर्विंलास एसआई राहुल परमार, राजबहादुर व सिपाही नरेन्द्र सोनकर, धर्मेन्द्र चाहर तथा अभिजीत पाण्डेय शामिल है।
पुलिस ने 48 घण्टे में गिरफ्तार कर लिये हत्यारोपी
0 15 नवम्बर को कुलपहाड़ में हुई थी वारदात
0 पुलिस अधीक्षक ने गठित की थी टीम जल्द खुलासे के दिये थे निर्देश
महोबा 17 नवम्बर। हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। घटना चालू महीने की 15 नवम्बर को कुलपहाड़ में घटित हुई थी। मामले की रिपोर्ट मृतक के भाई द्वारा कोतवाली कुलपहाड़ में दर्ज करायी थी। इसमें तीन आरोपियों को नामजद किया गया था।
पुलिस अधीक्षक अरूण कुमार श्रीवास्तव ने मामले को बेहद गम्भीरता से लेते हुये स्थानीय पुलिस और सीओ को निर्देश दिये थे कि घटना का खुलासा तथा आरोपियों की गिरफ्तारी अतिशीघ्र की जाये, स्थानीय पुलिस ने इसे चुनौती के तौर पर लेते हुये घटना के दो दिन बाद ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक अरूण कुमार श्रीवास्तव ने यहां आयोजित एक प्रेस कांफ्रेस में इसकी जानकारी अखबार वालों को दी है।
गिरफ्तार किये गये आरोपियों में रविन्द्र राजपूत, बृज बिहारी व करोड़ी लाल शामिल है। यहां पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अभियुक्त रविन्द्र राजपूत के पास से एक लाठी और कुल्हाड़ी बरामद हुई है, जबकि बृज बिहारी के पास से एक बांस का डण्डा और इसी तरह एक डण्डा अभियुक्त करोड़ी लाल के पास से बरामद किया गया है। गिरफ्तार करने वाले टीम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कुलपहाड़ अनूप कुमार दुबे, उपनिरीक्षक छेदीलाल सिंह, महेन्द्र प्रताप सिंह, सिपाही हरि प्रताप सिंह, सिपाही रणधीर सिंह और संदीप मौर्या शामिल है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदाता रजिस्ट्रेशन कार्यक्रम का किया शुभारंभ’
0 वीरभूमि महाविघालय में आयोजित हुआ कार्यक्रम
महोबा 17 नवम्बर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिला निर्वाचन अधिकारी सत्येंद्र कुमार द्वारा अर्हता तिथि एक जनवरी 2021 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण हेतु वीर भूमि स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय महोबा से मतदाता रजिस्ट्रेशन कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
इस मौके पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जनपद में 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके ऐसे व्यक्ति जिनका नाम अब तक मतदाता सूची में नहीं जुड़ा है वे 15 दिसंबर तक चलाये जाने वाले इस अभियान में बीएलओ, तहसील कार्यालय, निर्वाचन कार्यालय या ऑनलाइन जनसेवा केंद्रों के जरिये अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकते हैं। इसके अलावा ऐसे मतदाता जिनका नाम फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली में दो स्थानों पर सम्मिलित है, अथवा एक ही मतदेय स्थल की नामावली में सम्मिलित है, उनको हटवा सकते हैं या किसी भी प्रकार त्रुटि का संशोधन करा सकते हैं।
उन्होंने जनपदवासियों को सूचित करते हुए कहा कि आज से प्रत्येक दिन 15 दिसम्बर तक बीएलओ अपने बूथ पर मौजूद रहेंगे, जिनके माध्यम से उक्त कार्य सम्पन्न कराये जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति मृतक और शिफ्टेड हुआ है, तो ऐसे मतदाता स्वयं एवं परिवार का कोई भी सदस्य फार्म-7, फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली में सम्मिलित प्रविष्टि में किसी प्रकार की त्रुटि के लिए फार्म-8 भरकर जमा करें।ऐसे मतदाता जिनके नाम किसी कारणवश अभी तक मतदाता सूची में शामिल नहीं हो पाए हैं या जो नवयुवक एक जनवरी 21 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हैं, फार्म-6 भरवाकर मतदाता सूची में नाम शामिल करा सकते हैं।
इस अवसर पर उन्होंने तहसील स्तर पर कार्यरत निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि वे बीएलओ के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों के नाम मतदाता सूची में जुड़वाएं। एक भी व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में दर्ज होने से न छूटे।उन्होंने कहा कि ईपी रेशियो को बढ़ाएं और ज्यादा से ज्यादा महिलाओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज कराएं।
जिला मजिस्ट्रेट ने स्टेशन रोड बेलाताल में मूंग, उरद, मूंगफली एवं तिल खरीद केंद्र का किया शुभारंभ

 

महोबा । जिला मजिस्ट्रेट सत्येंद्र कुमार ने कुलपहाड़ तहसील के अंतर्गत स्टेशन रोड बेलाताल में मूंग, उरद, मूंगफली एवं तिल खरीद केंद्र का किया शुभारंभ किया। मजिस्ट्रेट ने पीएसएफ द्वारा संचालित इस केंद्र में अपनी उपस्थिति में अजनर के किसान  नृपति राजपूत पुत्र श्मोतीलाल की मूंगफली की तौल करायी।साथ ही जनपद के समस्त किसानों को उक्त फसलों के एमएसपी बताते हुए कहा कि किसान किसी भी दलाल के चक्कर में न पड़ें और सीधे केंद्र पर आकर अपनी फसल को बैंचें और सरकार द्वारा निर्धारित उचित मूल्य का लाभ उठाएं।उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा मूंग का रू० 7196, उड़द का रू० 6000, मूंगफली का रू० 5275 और तिल का रू० 6855 प्रति कुंतल की दर से न्यूनतम समर्थन मूल्य निर्धारित किया गया है।
इस मौके पर डीएम ने जिला प्रबंधक पीसीएफ शरद सिंह को सख़्त निर्देश दिए कि किसानों से उक्त खरीद केंद्र पर सही ढंग से खरीद की जाए।किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए।उन्होंने कहा कि खरीद में किसी भी प्रकार की शिकायत आती है तो खरीद केंद्र प्रभारी के खिलाफ सख्त कार्रवाही अमल में लायी जाएगी।उन्होंने मौके पर मौजूद डिप्टी आरएमओ आर के पांडेय, एआर कॉपरेटिव आरपी गुप्ता व तहसीलदार कुलपहाड़ सुबोधमणि शर्मा को भी निर्देशित किया कि खरीद केंद्र का नियमित पर्यवेक्षण करें और पारदर्शिता के साथ किसानों की फसलों की खरीद करायें और 72 घण्टे के अंदर उनका भुगतान सुनिश्चित करायें।
राष्ट्रीय जजमेंट के लिए महोबा से काजी आमिल की रिपोर्ट

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More