गाजीपुर जिले के तहसील जखनिया में तहसील दिवस पर नहीं आए जिला अधिकारी
गाजीपुर । जखनिया तहसील अंतर्गत तहसील दिवस पर भारी संख्या में फरियादियों की लगी रही लाइन जिला के अधिकारी व एसपी नहीं आने की सूचना पर फरियादियों के चेहरे पर दिखी मायूसी
लोगों में चर्चा थी कि 17 तारीख के दिन मंगलवार को जिला अधिकारी तहसील दिवस जखनिया में आने वाले हैं इस की लालसा लिए तहसील क्षेत्र के काफी लोग जखनियां तहसील के प्रांगण में आए लेकिन जब यह सुने जिलाधिकारी महोदय व एसपी साहब नहीं आएंगे लोग बड़े निराश हो गए
तहसील दिवस अंतर्गत सोशल डिस्टेंसिंग का जमकर धज्जियां उड़ाई गई
तहसील दिवस के उपरांत कुछ ऐसे फरियादी नजर आए जो विगत 4 सालों से अपना दस्तावेज ले कभी तहसील दिवस पर तो कभी जिला अधिकारी व एसपी साहब से लेकर मुख्यमंत्री तक अपनी फरियाद किए लेकिन आज तक उनका कोई निस्तारण नहीं हुआ
कुछ लोगों से जब बात हुई तो उनका कहना था कि जिला से तहसील तक चक्कर लगाने के बाद भी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ आज जिलाधिकारी से अपनी आप बीती बताना चाहते थे फरियादी तो जिलाधिकारी तहसील दिवस पर नहीं आ सकें जब अधिकारियों से उक्त संबंध में बात किया गया तो कुछ जबाव नहीं मिला, फरियाद टकटकी लगाए कतार में खड़े रहे ।कुछ लोगों ने अपनी समस्या उपजिलाधिकारी को सौंपा।