आगरा : गरीब बच्चों को कुपोषण मुक्त बना रही द बैकबोन ऑर्गनाइजेशन – राज गुप्ता

0
आगरा द बैकबोन ऑर्गनाइजेशन हर हफ्ते गरीब बच्चों को कुपोषण मुक्त बनाने के लिए दूध का वितरण करती है। संस्था द्वारा करीब 1000 लीटर दूध शहर के गरीब बच्चों तक पहुँचाने का लक्ष्य लिया गया था जोकि आज पूरा हो गया है। यह संस्था ने अब तक 1000 लीटर दूध वितरित कर दिया है। पिछले कई हफ्तों से इस संस्था ने दूध पीने आने वाले हर बच्चे का वज़न व उम्र का लेखा जोखा रखना भी शुरू किया है। जिससे अगली बार उनका फिर से चेकअप किया जा सके जिससे पता चल सके कि दूध पीने से उनकी सेहत में कुछ सुधार हुआ है या नही।
नीरज गुप्ता मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। वह इस बार फेस ऑफ द ड्राइव थीं। उन्होंने खुद अपने हाथो से बच्चो को दूध बांटा। दूध वितरण के दौरान 150 से ज़्यादा बच्चे रिकॉर्ड किए गए।
संस्था के कोषाध्यक्ष सक्षम राज गुप्ता ने कहा शहर में हजारों ऐसे बच्चे हैं जिनको भरपूर पोषण नहीं मिल पाता है। इसी कुपोषण को मिटाने के लिए द बैकबोन ऑर्गनाइजेशन सामने आया है। संस्था के युवाओं ने कमर कस ली है कि कोई भी गरीब बच्चा कुपोषित ना रहे, क्योंकि वही हमारे देश का आने वाला कल है। यह अभियान हर सोमवार और शुक्रवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में चलाया जाता है। इस सोमवार को खंदारी, सुल्तानगंज की पुलिया और अबू लाला की दरगाह के इलाकों में दूध का वितरण किया गया।
नीरज गुप्ताा समाजसेवी ने कहा कि मुझे इस अभियान का हिस्सा बन कर इतनी खुशी हुई है जिसको मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता। बहुत अच्छा लगा यह देख कर की शहर का युवा आज कितना जागरूक हो गया है। यह अभियान आजकल के सारे युवाओं के लिए प्रेरणा है।
शहर को बेहतर बनाने में युवाओं का बहुत बड़ा योगदान रहता है। शहर को ऐसे संस्थाओं की जरूरत है। इस अभियान के दौरान श्वेता भट्ट, हिमांशी, पुष्पेन्द्र, ट्विंकल, प्रिंसी, मानवी जैन, शशांक, नोमान, शिवम, ईशान, कौशिक, सक्षम राज गुप्ता,अभिनाश भट्ट आदि मौजूद रहे।

Agra Aakash Kumar etmadpur RJ

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More