गाजीपुर: नगर पालिका द्वारा सड़क किनारे कूड़े का ढेर लगाकर उड़ाई जा रही है स्वच्छता अभियान की धज्जियां

0
गाजीपुर । नगरपालिका द्वारा अहिरपुरवा( जंजीरपुर) में बीचपर रोड पर कूड़ा फेंके जाने पर स्थानीय ग्रामवासियों एवं राहगीरों की लगातार आ रही शिकायत पर आज समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष रामधारी यादव ने मौके पर जाकर स्थल निरीक्षण किया ।
उन्होंने कहा कि बीच सड़क पर कूड़ा फेंके जाने से आवागमन बाधित होने के साथ-साथ संक्रामक रोगों केफैलने का खतरा बढ़ गया है । उस रास्ते से लोगों का गुजरना मुश्किल हो गया है । उन्होंने कहा कि एक तरफ तो भाजपा के चेयरमैन साहब मोदीजी के जन्मदिन समारोह पर नगर के सड़कों पर झाड़ू लगाने का काम कर रहे हैं और दूसरी तरफ वह बीच सड़क पर कूड़े का ढेर लगा रहे हैं जो उनके दिखावटी स्वच्छता अभियान की पोल खोल रहा है ।
उन्होंने जिलाधिकारी महोदय से तत्काल संज्ञान लेकर वहां डम्प पड़े कूड़े के ढेर को हटाने की मांग किया और कहा कि अगर तत्काल कूड़ा नहीं हटा तो समाजवादी पार्टी आन्दोलन करने को मजबूर होगी ।स्थल निरीक्षण के दौरान जिलाध्यक्ष रामधारी यादव के साथ मुख्य रूप से पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश कुशवाहा, पूर्व महासचिव सदानंद यादव, मीडिया प्रभारी अरुण कुमार श्रीवास्तव, अवधेश कुशवाहा आदि उपस्थित थे ।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More