दिल्ली के भगवान नगर में लटकते बिजली के केबल, कई बार बन चुके है यमराज

0
राजधानी दिल्ली के जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र के भगवान नगर में कई घरों की छत से हेवी बीजली के केबल पसार हो रहें है। इसके कारण कई बार हादसे हो चुके है। कई मौतें भी हो चुकी है। वहां के स्थानीको ने इस केबल के कारण अपने बच्चें भी गवाए है।
परंतु प्रशासन द्वारा अभी तक इस केबल को हटाने का कोई उपाय नहीं किया गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस केबल के कारण कई परिवारों ने अपने बच्चें खोए है। इनके बावजूद विभाग द्वारा कई सालों से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। जब जब यहां पर कोई हादसा होता है तो जहां से यह केबल पसार होता है उस घरवालों को नोटिस थमा दिया जाता है। परंतु विभाग इसका उपाय करने में कहीं ना कहीं नाकाम नजर आ रहा है।
स्थानीय निवासी मनजीत कौर (55 वर्ष) ने बताया की मैंने अपने दो बच्चों को इसी केबल से करंट लगनें से खोये है। एक जो 13 साल का था उसे 14 जुलाई 2003 को और दुसरा 28 जुलाई 2003 को, जिनकी आयु 6 वर्ष थी। इससे पहेले भी कई हादसे हो चुके है, कई लोगों ने अपने परिवार के सदस्यों को इसी केबल के कारण खोये है। पर अभी तक केबल वहीं है।
वहीं दूसरे एक परिवार के सदस्य ने कहां मैंने भी मेरा भतीजा खोया है, इसी बिजली के केबल के चलते मृत्यु हुई हैं। बिती 9 जुलाई को शाम 4:30 बजे के आसपास मेरा भतीजा छत पर खेल रहा था। इसी बीच मेरे भतीजे को करंट लग गया। हम तुरंत उसको अस्पताल लेकर गये, वहां 14 जुलाई को मेरे भतीजे की मृत्यु हो गई।
इतने हादसे होने के बाद भी प्रशासन घोर निन्द्रा मे नजर आ रहा हैं। स्थानीको ने यह भी कहां की हमने इसके लिए बहुत कोशिश की पर परिणाम शुन्य रहता हैं। हमने समस्या के निराकरण के लिए हमारे विधायक,पार्षद और संबंधित विभाग को भी कई बार अवगत कराया पर अभी तक समस्या जैसी थी वैसी ही हैं।
केबल जहा तुटता है वहां कई जगह से जोडा भी गया है। जिसके कारण बारीश में करंट लगने की संभावना ज्यादा रहती है। इतनी मुसीबत में जी रहें भगवान नगर के लोग और यमराज बनकर ये केबल ने कई लोगों की जान ले ली, पर तंत्र आज भी कुंभकर्ण की माफक सोया नजर आता हैं ।
भावेश पिपलिया (दिल्ली) संवाददाता राष्ट्रीय जजमेन्ट 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More