रोटरी क्लब के सहयोग से एडिशनल डीसीपी ढाल सिंह ने किया हर्बल पौधा रोपण
दिल्ली के लोगों के उपर जिस तरह से कोरोना महामारी का संकट मंडरा रहा है उसी तरह, हर साल दिल्ली वालों की सांसों के उपर भी प्रदूषण का संकट होता है और उससे दिल्ली के लोग अपनी जिंदगी बचाने के लिए जूझते है। परन्तु इस बार कोरोना ने पूरी दुनिया को प्रदुषण में राहत दिलाई है। कोरोना के कारण सबकुछ ठप्प पड़ा है जिससे पूरी दुनिया में हवा में बहुत अच्छा बदलाव भी देखने मिला है और प्रदुषण से लोगो को रहत भी मिली है। परंतु अब जैसे जैसे लॉकडाउन खुलता जा रहा है, सरकार लोकडाऊन से राहत देती जा रही है वैसे ही प्रदुषण भी बढ़ता जा रहा है। इंसान फिर वहीं अपने पुराने रंग रुप ने आने लगा है।
सरकार द्वारा पर्यावरण को लेकर कई कार्य किए जातें है, जिनमे वृक्षारोपण भी एक अहम् है। इसी के उपलक्ष में आज शाहीन बाग, निजामुद्दीन और सन लाइट कॉलोनी पुलिस स्टेशन के परिसर में हर्बल पौधा रोपण का आयोजन किया गया। यह आयोजन में रोटरी क्लब के सदस्यों की मदद से साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक के एडिशनल डीसीपी ढाल सिंह द्वारा हर्बल पौधा रोपण किया गया। जिनमे साउथ ईस्ट जिले के शाहीन बाग, निजामुद्दीन और सन लाइट कॉलोनी पुलिस स्टेशन के परिसर में हर्बल पौधा रोपण किया गया। हर्बल पौधें वातावरण को शुद्ध करने के साथ साथ हमे आम जीवन में बहुत उपयोगी रहता है। आज हर्बल से कई औसधिया बनाई जाती है। इस कार्यक्रम में साउथ ईस्ट जिले के एडिशनल डीसीपी ढाल सिंह, रोटरी क्लब दिल्ली के प्रमुख एन के लाम्बा, स्थानीय पुलिस स्टाफ एवं पर्यावरण प्रेमी उपस्थित रहे।