एक नजर में बदायूं अपडेट, देखें खबरें
(1)
एक महीने बाद भी लूट का खुलासा नहीं कर सकी पुलिस
मूसाझाग(बदायूँ ) – क्षेत्र में पुलिस की ढिलाई से क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियां बढ़ने लगी है।क्षेत्र के गाँव मैरी बजर मैरी के पास विनावर के आशीष सिंह पुत्र धर्मवीर सिंह अपनी मोटर साइकिल से मूसाझाग के गाँव तजपुरा किसी काम से जा रहे थे जहां पीछे से सफेद पल्सर मोटर साइकिल पर सवार दो बदमाशों ने तमंचा दिखाकर उसका बैग लूट लिया और मोटर साइकिल की चाबी भी बदमाशों ने निकाल ली और बैग में रखे एक हजार रुपये और ड्राइविंग लाइसेंस समेत लूटकर जान से मारने की धमकी देते हुए बदमाशों ने अपनी मोटर साइकिल दातागंज क्षेत्र के सिरसा गाँव की ओर दौड़ा दी औए घबराए व्यक्ति पास में पशु चरा रहे लोगों के पास चिल्लाता हुआ पहुँच गया तभी डाययल 112 को फोन किया तो मौके पर डाययल 112 भी मौके पर पहुँच गई और थाना पुलिस ने भी मौके पर पहुँच कर बदमाशों की तलाश में जंगल मे काफी देर तक काम्बिंग की पर वह पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े यहां बताते चलें अभ्जी हफ्तेभर पहले मंझारा रॉड पर भी देर शाम सात बजे सिमरिया गाँव की एक महिला के सोने के कुंडल व बारह सौ रुपये लूट लिए थे क्षेत्र में यह सफेद अपाचे मोटर साइकिल काफी समय से सक्रिय है जो गाहेबगाहे लोगों को अपना शिकार बना लेते हैं वहीं पीड़ित ने थाने पर रिपोर्ट लिखाने को तहरीर दी थी पर एक महीना बीत जाने के बाद न तो पुलिस ने रिपोर्ट लिखी और न ही बदमाशों को पकड़कर खुलासा कर सकी।
(2)
बुखार का कहर शुरू होते ही झोलाछापों ने सजा दीं अपनी दुकानें।
मूसाझाग (बदायूँ ) – क्षेत्र के संवेदनशील गाँवों में बुखार फिर कहर बरपाने लगा जहाँ स्वास्थ्य विभाग जाएगा पर समय से नहीं जिसका परिणाम यह हुआ कि मलेरिया ने लोगों को आप के आगोश में लेना शुरू कर दिया जिससे क्षेत्र के ग़ांव सराय पिपरिया, मनिकापुर कौर, हथिनीभूड़, मोसम्पुर,समेत दर्जन भर गांवों में झोलाछापों ने अपना साम्राज्य बना लिया और बुखार शुरू होते ही अपनी दुकानें सजा कर बैठ गए

