पत्रकार की भूमिका केवल सूचना देने तक ही सीमित न हो, जरूरतमंदों की मदद भी करें

0
विशेष संवाददाता/दिल्ली!! आए दिन सोशल मीडिया के माध्यम से देखने को मिल जाता है कि दुर्घटनाग्रस्त इंसान मरने की हालत में पड़ा हो लेकिन रिपोर्टर की तरफ से संवेदन हीनता का ऐसा परिचय दिया जाता है कि मानवता से लोगों का विश्वास उठ जाये।
अभी हाल ही में एक विडियो सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल हुआ जिसमे लड़की सड़क पर तड़प तड़प कर दम तोड़ देती है और पत्रकार अपने सहयोगी कैमरामेन का साथ मिलकर उसकी कवरेज करता रहता है, क्या कोई कर्म मानवता से बड़ा है? क्या उस पत्रकार को घायल अवस्था मे पड़ी लड़की को अस्पताल पहुँचाने में उसकी मदद नही करनी चाहिए थी? पत्रकार केवल सूचना देने, समाचार एकत्र करने के काम तक ही सीमित नही होना चाहिए, पत्रकार को मानवता भी दिखानी चाहिए, मानव हित के कार्य भी करने चाहिए, नर सेवा ही नारद सेवा है। दुर्घटना का ऐसा ही मामला 21 अगस्त 2020 को दोपहर करीब एक बजे के समय दिल्ली क्राइम प्रेस के सीनियर रिपोर्टर राजकुमार कश्यप के सामने आया। राजकुमार कश्यप दिल्ली क्राइम प्रेस के कार्यालय मोती नगर, दिल्ली आ रहे थे तभी दो बहने (नेहा और तीशा) स्कूटी से जा रही थी।
स्कूटी अचानक अनियंत्रित होकर मोती नगर रोड पर सेंटर डिवाइडर से टकरा गई जिसमें दोनों बहनें जख्मी हो गईं, आने-जाने वाले राहगीरों मे से कोई मदद के लिए आगे नहीं आया। वरिष्ठ पत्रकार ने संवेदन शीलता और मानवता का परिचय देते हुये, दोनों घायल बहनों को नजदीक ही कालरा हॉस्पिटल लेकर गए और उनका उपचार कराया प्राथमिक उपचार और कुछ जरूरी चैकअप के बाद डॉक्टर्स ने दोनों बहनो को अस्पताल से छुट्टी दे दी, अस्पताल का जो भी बिल आया वरिष्ठ पत्रकार नें दिल्ली सरकार की फरिश्ते स्कीम के तहत केजरीवाल की दिल्ली सरकार के संज्ञान में दे दिया जिसे दिल्ली सरकार सरकारी कोश से अदा करेगी।
वरिष्ठ पत्रकार ने दोनों बहनो को उपचार के बाद उनके घर तक पहुँचने में भी सहयोग किया और उन संवेदनहीन मीडिया कर्मियों के लिए मिसाल कायम की जो जरूरतमंदों लोगो को नज़रअंदाज़ करके केवल अपने काम से मतलब रखते हैं। दोनों बहनों और उनके परिजनों ने उपचार के बाद वरिष्ठ पत्रकार राजकुमार कश्यप का आभार व्यक्त किया।
*उपचार के दौरान घायल लड़की*
उपचार के बाद आखों में धन्यवाद के आँसू लिए अपने घर लौटतीं नेहा और तीशा

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More