बिहारी महिला पी०जी० कॉलेज के मैनेजर की मृत्यु

0
मछ्लीशहर। मछलीशहर तहशील में स्थित बिहारी महिला महाविद्यालय के मैनेजर फौजदार यादव की आज सुबह 5:30 बजे मृत्यु हो गयी यह बिहारी महिला महाविद्यालय मछलीशहर जौनपुर के संस्थापक एवं कॉलेज के मैनेजर भी थे। ये बरईपार के बरहता गांव के निवासी थे इन्होंने अपना पूरा जीवन विद्यालय के प्रगति में लगा दिया और विद्यालय का विकाश करते है और 96वर्ष की आयु में इन्होंने अपने प्राण त्याग दिए।
जब इनकी मृत्यु की खबर इनके सहयोगियों को मिली तो समस्त साथीगण इनके अंतिम दर्शन के लिये आ गए जिनमे विद्यालय के चेयरमैन, ब्लॉक प्रमुख, सपा के लालबहादुर यादव तथा विद्यालय के समस्त स्टाफ सहित आदि लोग उपस्थित रहे और आज तकरीबन 11:30बजे पार्थिव शरीर को लेकर बनारस के लिए रवाना हुए जहाँ स्व०फौजदार यादव का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
राष्ट्रीय जजमेंट मछलीशहर संवादाता सत्यम श्रीवास्तव

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More