उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में देर रात पति-पत्नी की हत्या से सनसनी फैल गई

0
महोबा जिले के श्रीनगर कस्बे के भैरोगंज में गुरुवार आधी रात को पति-पत्नी की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। आरोपित तीन दिन से मेहमान बनकर घर में ही रह रहे थे। शोर-शराबा सुन पहुंचे पड़ोसियों ने एक आरोपित को दबोच लिया। भैरोगंज निवासी 61 वर्षीय गंगाधर प्रजापति रेलवे में गैंगमैन के पद से 6 माह पूर्व रिटायर हुए थे। वह अपनी पत्नी भुम्मान, बेटा प्रेमचंद और बहू अनीता के साथ रहते थे। परिजनों के अनुसार प्रेमचंद का साढ़ू राठ, हमीरपुर जनपद का देव पाल एक साथी के साथ उनके घर में तीन दिनों से मेहमान की तरह रह रहे थे।
गुरुवार रात मौका पाकर दोनों ने गंगाधर और उनकी पत्नी की हत्या कर दी। मौके से भाग रहे एक आरोपित को पड़ोसियों ने दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक औ्र थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस का कहना है कि हर पहलू पर गहनता से जांच की जा रही है जांच के बाद हत्या के कारणों की जानकारी हो सकेगी। फिलहाल पुलिस ने पकड़े गए युवक और बेटा-बहू से घटना के बारे में पूछताछ की है।
 श्रीनगर थानान्तर्गत भैरोगंज में 60 वर्षीय गंगाधर अपनी पत्नी भूममन समेत परिवार के साथ रहता था। परिजनों के अनुसार पिछले दिनों से उनके रिश्तेदार घर पर ठहरे हुए थे। रात्रि में सभी ने भोजन किया और अपने-अपने स्थान पर जाकर सो गए। परिजनों का आरोप है कि रात्रि में रिश्तेदारों ने गंगाधर और भूममन की धारदार हथियार से गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी। जब इसकी जानकारी हुई तो पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। हत्या किस कारण से की गई। यह समाचार लिखे जाने तक स्पष्ट नहीं हो सका। फिलहाल पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरु कर दी है। एएसपी ने जानकारी देते हुये बताया कि एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है दूसरे को जल्द गिरफ्तार किया जायेगा
बाइट एएसपी वीरेन्द्र कुमार
रिपोर्ट काजी आमिल महोबा

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More