डॉ सुनीता गुप्ता बनी शिक्षा संकाय की विभागाध्यक्ष

0
राजा श्री कृष्ण दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय जौनपुर में बीएड विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत डॉ सुनीता गुप्ता ने जुलाई 2020 को विभागाध्यक्ष का पदभार ग्रहण की । निवर्तमान विभागाध्यक्ष डॉ विजय बहादुर यादव प्राचार्य डॉ विष्णु चंद्र त्रिपाठी चीफ प्रॉक्टर डॉ मायानन्द उपाध्याय ,आईक्यूएसी समन्वयक डॉ विजय प्रताप तिवारी , डॉ ए0के0द्विवेदी, विभागाध्यक्ष भैतिक विज्ञान के साथ विभाग के डॉ निशीथ सिंह ,डॉ राजेश प्रसाद तिवारी ,डॉ अजय मिश्र डॉ सुशील कुमार गुप्ता श्री धर्म साहू, श्रीमती नीलू सिंह व महाविद्यालय के सभी शिक्षक व शिक्षणेतर कर्मचरियो ने डॉ गुप्ता को विभागाध्यक्ष होने पर बधाई दी ।
2000 बैच की नेट जे आर एफ क़वालीफाई डॉ गुप्ता स्कूली शिक्षा से काफी प्रतिभाशाली रही है। देश व प्रदेश की विभिन्न विश्वविद्यालयों में भिन्न भिन्न सेमिनार वर्कशॉप कांफ्रेंस भाग लेना व शोध पत्र प्रस्तुत करने के साथ इनकी दो दर्जन से अधिक राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय शोध पत्र प्रकाशित हो चुके है। इनकी एक पुस्तक भी प्रकाशित होने की प्रक्रिया में है।
बहुमुखी प्रतिभा की धनी डॉ सुनीता विश्वविद्यालय के विभिन्न प्रकोष्ठों के अहम पदों पर कार्य करने के साथ महाविद्यालय में आईशे, राजर्षि टण्डन मुक्त वि वि, की समन्यवक यूजीसी सदस्य के साथ विभिन्न कमेटियों में संयोजक व सदस्य के पद का कुशलतापूर्वक निर्वहन कर रही है। महाविद्यालय की कुलगीत की रचना भी इन्ही के द्वारा की गई है।
इस अवसर पर डॉ सुनीता ने संकाय के दोनों विभाग बीएड व एमएड की नियमित कक्षाओं का संचालन ,प्रायोगिक कार्य का संचालन तथा लघुशोध व पीएचडी शोध कार्य मे नवीनता व आधुनिकता पर जोर दिया ,और कही की छात्र व छात्राओ में नवीन ज्ञान का बोध हो सके और छात्र अनुशाषित होकर राष्ट्र निर्माण में अपना अमूल्य योगदान दे सके।
जौनपुर राष्ट्रीय जजमेंट ब्यूरो चीफ कुंवर अंकित सिंह

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More