दिल्ली ,19 अगस्त, 2020|राजधानी दिल्ली में अनलॉक-3 के तहत इस बार लोगों को अच्छी खबर मिली है। इस बार दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक में होटलों को खोलने की अनुमति मिल गई है। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक में एक अहम फैसला लिया है।
अब दिल्ली में होटल खोलने की मंजूरी मिल गई है। बावजूद इसके जिम में पसीना बहाने के लिए कुछ वक्त और इंतजार करना पड़ेगा। दिल्ली में जिम खोलने की मंजूरी फिलहाल नहीं दी गई है। वहीं, ट्रायल बेसिस पर साप्ताहिक बाजारों को खोलने की मंजूरी दी है। बता दें कि दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक में इस फैसलों पर मुहर लगाई गई है.
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक बुधवार को हई। इस बैठक में एलजी बैजल और सीएम अरविंद केजरीवाल समेत प्रशासन के आला अधिकारी मौजूद रहे। बताया जा रहा है कि बैठक में दिल्ली में कोरोना संक्रमण के ताजा हालातों पर चर्चा और समीक्षा के बाद होटल और बाजार खोलने पर फैसला लिया गया है।