मुहर्रम, गणेश,चतुर्थी त्यौहार को लेकर अलीगंज थाने में एस०डी०एम० की मौजूदगी में हुई पीस कमेटी की बैठक

0
एटा।मोर्हरम, गणेश चतुर्थी के त्यौहार को लेकर अलीगंज थाने में एस०डी०एम० व सीओ अलीगंज की मैजूदगी में पीस कमेटी की बैठक में दोनों समुदाय के लोगों से खुशियों के माहौल में इस मोर्हरम, गणेश चतुर्थी पर्व को घर पर मनाए जाने की उपजिलाधकारी द्वारा अपील की इस मौके पर थानाध्यक्ष पंकज कुमार मिश्रा ने कहा मोर्हरम, गणेश चतुर्थी खुशियों का त्यौहार है इस त्योहार को सादगी से मनाएं खुशियों के त्यौहार में कोई अराजक तत्व खलल डालने की कोशिश करे तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
कोरोना को देखते हुए मोहर्रम का जुलूस और ताजिया उठाए जाने के साथ ही पूजा पंडालों में भगवान श्री गणेश की प्रतिमा स्थापित नहीं की जाएगी। मोहर्रम की नौवी और दशसवीं को इमामे चौक पर भी ताजिया नहीं रखी जाएगी। कस्बा के संभ्रांत लोग, ताजियादार और पूजा कमेटियों के साथ बैठक कर नियमों का सख्ती से पालन कराएं।
जानकारी के अनुसार त्यौहार जिसे खुशियों के माहौल में मनाए जाने के लिए जोरदार तैयारियां चल रही है इसी के मद्देनजर रविवार को कोतवाली अलीगंज में उपजिलाधकारी पी०एल०मौर्य व सीओ अजय भदौरिया अलीगंज की मैजूदगी में प्रभारी थानाध्यक्ष पंकज कुमार मिश्रा , द्वारा संभ्रांत गणमान्य जनप्रतिनिधियों की बैठक बुलाई गई बैठक में लगभग 50 लोगों ने भाग लिया इस मौके पर प्रभारी थानाध्यक्ष पंकज मिश्रा अलीगंज ने सभी लोगों से मोर्हरम, गणेश चतुर्थी के त्यौहार को शांति माहौल में मनाने की अपील की। उन्होंने कहा है कि त्योहार चाहे जो भी हो या किसी भी जात धर्म समुदाय से जुड़ा हुआ हो खुशियों के माहौल में मनाया जाता है खुशी तो इस बात की है कि हम दोनो धर्म संप्रदाय और समाज के लोग त्योहारों को खुशियों के माहौल में मनाते चले आ रहे हैं जो गंगा जमुनी सरस्वती की मिसाल है उन्होंने कहा इस त्यौहार को भी खुशियों के माहौल में मनाया जाए उन्होंने यह भी कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति खुशियों के त्यौहार में खलल डालने की कोशिश करता है तो तत्काल पुलिस को सूचना दे पुलिस बल मौके पर जाकर उपद्रव करने वाले लोगों की खबर लेगी और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी प्रभारी थानाध्यक्ष ने एक बार फिर मौजूद सभी लोगों से मोर्हरम, गणेश चतुर्थी के त्यौहार को खुशियों के माहौल को घर पर ही मनाए जाने की अपील की है इस मौके पर उपजिलाधिकारी पी०एल० मौर्य व सी०ओ० अजय भदोरिया,थानाध्यक्ष पंकज मिश्रा, कस्बा इंचार्ज संजय सिंह, व्यापार मंडल के विनोद आर्य, मुन्ना बाबू गुप्ता,प्रदीप गुप्ता, जुनेद मियां, एन्त्याज ख़ान, जुबैर खान, अशोक जैन, सर्वेंद्र गुप्ता(गणेश महोत्सव सीमति) विकास गुप्ता, मौलाना,आदि सहित तमाम लोग मौजूद रहे

 

रिपोर्ट-अनुज शर्मा -अलीगंज

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More