गौ हत्यारों व गैंगस्टरों की 12 लाख की संपत्ति हुई कुर्क

0
मछलीशहर (जौनपुर): तहसील प्रशासन ने मंगलवार की शाम जिला मजिस्ट्रेट के आदेश का अनुपालन करते हुए पंवारा थाना क्षेत्र के नरगहना गांव निवासी गैंगस्टर के आरोपित की 12 लाख की चल-अचल संपत्ति कुर्क कर ली।
उक्त गांव निवासी शाहनवाज उर्फ टेंगर पर थाने में गोवध, अपराधियों का गिरोह चलाने सहित विभिन्न धाराओं में कई मुकदमे दर्ज हैं। अभी कुछ समय पहले पंवारा पुलिस ने उसके विरुद्ध गैंगस्टर की कार्रवाई की थी।
जिला मजिस्ट्रेट के न्यायालय में विचाराधीन मुकदमे में पुलिस प्रशासन ने तर्क दिया है कि आरोपित ने आपराधिक गतिविधियों से 12 लाख रुपये की संपत्ति अर्जित की है। उसने अपने मकान के एक हिस्से की मरम्मत पर करीब आठ लाख रुपये खर्च करने के अलावा अपने छोटे भाई के नाम से चार लाख रुपये लगाकर स्कार्पियो खरीदा है। न्यायालय ने उत्तर प्रदेश गिरोहबंद अधिनियम के तहत चल-अचल संपत्ति कुर्क करने का आदेश दिया था। मछलीशहर के तहसीलदार अमित त्रिपाठी व पंवारा थाना प्रभारी सैयद हुसैन मुंतजर ने भारी फोर्स के साथ वाहन सहित मकान के एक हिस्से को कुर्क कर जब्त कर लिया। साथ ही गांव में मुनादी भी करा दी।
जौनपुर राष्ट्रीय जजमेंट ब्यूरो चीफ कुंवर अंकित सिंह

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More