कुशीनगर: ग्रामीणों ने सांसद को पत्रक सौप ड्रेन सफाई की मांग की

0
कुशीनगर रामकोला स्थानीय विकास खण्ड के कौवासार ड्रेन में जगह -जगह अतिक्रमण होने एवं ड्रेन की सफाई न होने तथा बंधा क्षतिग्रस्त होने के कारण बाढ़ का पानी जगह जगह फैल कर फसलो को बड़े पैमाने पर नुकसान कर रहा है। अमडरिया गाव के सामने बन्धा न होने के कारण सबके घरो में पानी घुस जा रहा है जो कि नहर की पिच को तोड़ पूरे गाँव मे तबाही कर रहा है। बिहुली सोमाली से लेकर कौवासार तक लाखो हेक्टेयर फसल बर्बाद हो रही है।
ठीक इसी तरह सोमल ड्रेन का भी है यदि ड्रेन की सफाई हो जाती तो पथरदेवा, खैरटवा, जमुनबरवा, मठिया, भठही खुर्द , घुरछपरा, धनौजी खास ,अमडरिया, मांडेराय, कुसमी व इन्द्रसेनवा दर्जनों गांवों के हजारो हेक्टेअर की फसलों को हर साल होने वाले तबाह व बर्बाद होने से बचाया जा सकता है।
ग्रामीणों ने ड्रेन की सफाई जेसीबी मशीन से विधिवत कराते हुए तटबन्धों का निर्माण कराये जाने की मांग क्षेत्रीय सांसद विजय कुमार दुबे को पत्रक सौप कर की ।ताकि बाढ का पानी किसानों के खेत मे न फैले व हर साल होने वाली हजारो एकड़ फसलो को बचाया जा सके। जिससे जन मानस व पशुधन सुरक्षित हो सके। इस दौरान सुनील यादव, अनील राव, भरथ यादव,सुग्रीव राव, रामसकल यादव भृगुर।शन यादव, सुधीर यादव आदि लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More