फिरोजाबाद: प्रसपा के राष्ट्रीय महासचिव का जोशीला स्वागत

0
शिकोहाबाद। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी द्वारा आवास विकास कॉलोनी निवासी गिरीश कठेरिया को अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ का राष्ट्रीय महासचिव मनोनीत किया है। राष्ट्रीय महासचिव बनने के बाद नगर में प्रथम आगमन पर प्रसपा के कार्यकर्ता और कठेरिया समाज के लोगों ने उनका पुष्प माला पहना कर जोशीला स्वागत किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ने उन्हें पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव बना कर कठेरिया समाज का सम्मान बढ़ाया है।
पूरा समाज इसके लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव का आभार प्रकट करता है। इसके बाद सतीश कठेरिया ने माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद बड़ी संख्या में मौजूद कठेरिया समाज के लोगों ने राष्ट्रीय महासचिव का स्वागत किया। इस अवसर पर गिरीस कुमार ने समाज के सभी लोगों के साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं को आश्वस्त किया कि हर सुख-दुख में कंधे से कंधा मिला कर साथ रहेंगे। स्वागत करने वालों में स्थानीय सभासद पंचम यादव, गौतम यादव, राजबहादुर, सतेंद्र कठेरिया, हिमांशू, गौरव यादव, प्रेमपाल सिंह, अवनीस कठेरिया,  ईसू कठेरिया, ईशव मोहम्मद आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. पीएस राना ने किया।

 

रिपोर्ट- राजेश जबरेजा फिरोजाबाद 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More