पनवाड़ी पुलिस द्वारा अवैध खनन पर की गयी कड़ी कार्यवाही
महोबा ! पुलिस अधीक्षक मणिलाल पाटीदार के कुशल निर्देशन में अवैध खनन/परिवहन के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक पनवाडी अशोक कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में गठित टीम व खनिज विभाग की संयुक्त टीम द्वारा चेकिंग के दौरान आज दिनांक 28/07/2020 को विवेकानन्द डिग्री कालेज महोबा रोड कस्बा पनवाड़ी के पास से 01 अदद ट्रैक्टर पावर ट्रैक रंग नीला चेचिंस नं0 TO53412536HG से अवैध बालू का खनन करते हुये
अभियुक्त 1. महेश नायक पुत्र विजय प्रकाश नायक निवासी भरमपुरा थाना पनवाड़ी जनपद महोबा, 2. अभिषेक अहिरवार पुत्र रामकृपाल अहिरवार निवासी हरिजन बस्ती कस्बा व थाना पनवाड़ी जनपद महोबा 3. वीरेन्द्र श्रीवास पुत्र मईयादीन निवासी ग्राम सरगपुरा कस्बा व थाना पनवाड़ी जनपद महोबा को अवैध भरी बालू ट्रैक्टर ट्राली सहित गिरफ्तार किया गया जिसके सम्बन्ध में खनिज निरीक्षक शैलेन्द्र सिंह द्वारा थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 154/2020 धारा 379/411 भादवि व 4/21 खान एवं खनिज अधिनियम पंजीकृत कराया गया अभियुकतगणों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करने हेतु भेजा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तगणों का विवरणः-
1. महेश नायक पुत्र विजय प्रकाश नायक निवासी भरमपुरा थाना पनवाड़ी जनपद महोबा, सहारा समाचार पत्रकार
2. अभिषेक अहिरवार पुत्र रामकृपाल अहिरवार निवासी हरिजन बस्ती कस्बा व थाना पनवाड़ी जनपद महोबा
3. वीरेन्द्र श्रीवास पुत्र मईयादीन निवासी ग्राम सरगपुरा कस्बा व थाना पनवाड़ी जनपद महोबा
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. खान निरीक्षक महोबा शैलेन्द्र सिंह
2.. SHO अशोक कुमार सिंह
3. SI अशोक सिंह सेगर
4. का0 अवनीष सरोज
5. का0 जयदीप