जमीन विवाद में रिटायर्ड होमगार्ड की गोली मारकर की हत्या
महोबा । थाना पनवाडी के ग्राम नटर्रा निवासी आशाराम कुशवाहा उम्र 64 साल रविवार रात्रि लगभग 10 बजे रिहायसी मकान के पास नंदकिशोर की दुकान के सामने बैठकर टी बी पर समाचार देख रहे थे मौके पर आशाराम का बड़ा पुत्र जगदीश व चचेरा भाई कालीचरन भी टी बी देख रहे थे|
उसी दौरान नंदकिशोर के पिछवाड़े वाड़े से दो लोग जो ग्राम के ही निवासी अमरचंद पुत्र घसीटा अपने हाथ में अवैध तमंचा लिए आया और आशाराम पर ताबड़तोड़ दो फायर किए साथ मे आरोपी चांद बाबू पुत्र गफूर साह ने कहा जान से मार दो अभी मरा नही मौके पर मौजूद मृतक के पुत्र जगदीश व भाई काशीप्रसाद मौके से घर की ओर भागकर अपनी जान बचाई|
गोली चलने की घटना से ग्राम में सनसनी के बाद घटनास्थल से हवाई फायरिंग करते हुए भागे हमलावर मृतक के पुत्र जगदीश द्वारा थाना पुलिस को ढ़ी घटना की जानकारी घटनास्थल पर पहुचे प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह द्वारा तत्काल घटनास्थल का निरीक्षण कर मृतक आशाराम के शव को एम्बुलेंस की मदद से स्वास्थ्य केंद्र कुलपहाड़ भेजा|
प्रभारी निरीक्षक ए के सिंह ने जानकारी दी कि मृतक के पुत्र जगदीश के द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर अमरचंद व चांद बाबू के विरुद्ध हत्या का मुकदमा पंजीकृत कर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए रात्रि से ही तीन टीमें बनाकर दविश जारी है