त्योहारों को पूरी सावधानी, आपसी सौहार्द और शांतिपूर्ण ढंग से मनाएं-डीएम
महोबा, 27 जुलाई 2020 कोविड -19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए चन्द्र दर्शन के अनुसार दिनांक 01 अगस्त को ईद-उल-जुहा (बकरीद ) तथा 3 अगस्त को रक्षाबंधन पर्व शांति एवं सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाये जाने को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में जिला मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार तिवारी की अध्यक्षता व एसपी मणिलाल पाटीदार की उपस्थिति में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में डीएम ने कहा कि ये महामारी का दौर है।इसमें पड़ने वाले त्योहारों को पूरी सावधानी से प्रेम भाव, आपसी सौहार्द और शांतिपूर्ण ढंग से मनाया जाए।उन्होंने कहा कि काफी प्रयासों के बावजूद भी संक्रमण लगातार बढ़ रहा है।जनपद में ढाई सैकड़ा तक कोविड 19 संक्रमित केस आ चुके हैं।इसलिए अत्यधिक सावधानी और सतर्कता की जरूरत है।उन्होंने कहा कि त्योहारों के दौरान किसी भी मंदिर व मस्जिद में 5 से अधिक लोग एक साथ न जुटें।
बकरीद पर नमाज़ घरों से ही अता की जाए।प्रशासन असमाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखे ताकि जनपद का सौहार्द बिगड़ने न पाए।उन्होंने कहा कि प्रतिबंधित जानवरों की क़ुर्बानी न दी जाए तथा सभी लोग क़ुर्बानी घरों पर ही करें।त्योहारों में समस्त ईओ साफ सफाई के विशेष इंतेज़ाम करें।जल संस्थान और जलनिगम निर्बाधित पेयजलापूर्ति को सुनिश्चित कराएं।उन्होंने जनपद वासियों से अपील की, कि त्योहारों में ज्यादा मेल-मिलाप करने से बचें और मास्क का प्रयोग करते हुए शारीरिक दूरी का अवश्य पालन करें।
इस अवसर पर एसपी ने कहा कि कोविड 19 महामारी से बचने के लिए सतर्कता ही एक मात्र उपाय है।जनपद का सौहार्द पूर्व की भांति बना रहे, जानबूझकर जो भी माहौल बिगाड़ने की कोशिश करेगा उस पर कड़ी कार्रवाही की जाएगी।

इस मौके पर एडीएम आरएस वर्मा ने कहा कि शासन की नीतियों का पालन कराना हमारा कर्तव्य है और हमारा पूरा प्रशासन जन कल्याण के लिए प्रतिबद्ध रहेगा।एएसपी वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि 1 अगस्त को शनिवार व 2 अगस्त को रविवार है उस दौरान पूर्व की भांति राज्यव्यापी लॉक डाउन प्रभावी रहेगा।इसलिए समस्त कार्य नियमतः ही किये जायें,कोई ऐसा कार्य न करें जिससे लॉक डाउन का उल्लंघन हो और प्रशासन को सख़्त कदम उठाना पड़े।
इस अवसर पर प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह ने अन्ना प्रथा, भूसे आदि की व्यवस्था हेतु पैसा, आधार कार्ड बनवाने के उचित प्रबंध, प्रत्येक ग्राम पंचायत में सफ़ाई कर्मी की उपलब्धता आदि के प्रति जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट किया।व्यापार मंडल ने त्योहार के दृष्टिगत व छोटे व्यापारियों के कल्याण हेतु जनपद के बाजार खोले जाने का आह्वान किया।साथ ही आल्हा परिषद के अध्यक्ष दाऊ तिवारी ने शहर में व्याप्त गंदगी की सफाई व जल निकासी के पुख्ता इंतेजाम किये जाने की बात रखी।
बैठक में सीडीओ हीरा सिंह, डीआईओएस एसपी सिंह, बीएसए एमपी सिंह, डीपीआरओ संतोष कुमार, डिप्टी कलेक्टर रमेश यादव, समस्त एसडीएम व सीओ, ईओ सहित मुस्लिम नेता नियाज मोहम्मद, अल्ताफ हुसैन, ज़िला ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष मो युनुस खान, चरखारी से हाजी ताजुद्दीन, सफीक मोहम्मद, कुलपहाड़ से सगीर पहलवान, व्यापार मंडल से रामजी गुप्ता, सेवक नंदवानी आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।