उन्नाव पुलिस ने हत्या मामले मैं किया खुलासा, चोरी का नहीं हो सका पर्दाफाश

0
उन्नाव। एसपी रोहन पी कनय कड़े निर्देश के बाद हरकत में आयी थाना बिहार पुलिस ने नाबालिक बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या मामले का पर्दाफाश किया। एएसपी नार्थ विनोद कुमार पांडेय ने पुलिस लाइन सभागार में घटना का खुलासा करते हुये जानकारी दी कि किशोरी के परिजनों ने थाना बिहार पुलिस को दुष्कर्म के बाद गला दबाकर जान से मारने संबंधी तहरीर दी थी वही स्थानीय पुलिस घटना की सूचना के बाद से हरकत में आ गयी थी। पुलिस ने तत्काल बच्ची का मेडिकल परीक्षण कराया और उपचार के लिए उसे जिला अस्पताल लाया गया था जहां डॉक्टर ने उसे कानपुर रेफर कर दिया था
पीड़िता ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था। मिली तहरीर के आधार पर थाना बिहार पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के नाम मुकदमा पंजीकृत कर लिया था। लगातार स्वाट टीम, सर्विलांस टीम व थाना बिहार पुलिस संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ करने में जुटी हुई थी पूछताछ के दौरान घटना वाले दिन करीब 2:30 बजे मृतका को चौकीदार के लड़के मनोज पासी साथ आखरी बार देखा गया था। जिस पर पुलिस को शक हुआ और मनोज पासी से पुलिस ने पूछताछ की तब मनोज पासी ने बताया कि घटना वाले दिन वह पाटन में मुन्ना अंडे वाले की दुकान पर शाम सात बजे तक था।
मनोज पासी लगातार पुलिस के शक के घेरे में बना हुआ था नवागत एसपी रोहन पी कन्या ने बिहार कांड की नए सिरे से जांच की शुरुआत करने के सख्त आदेश दिये और जिसके बाद पुलिस ने पुनः मुन्ना अंडे वाले के साथ कड़ाई से पूछताछ की गई जिसके बाद उसने बताया मनोज पासी मेरी दुकान में शाम 4 बजे आया था और मैंने पुलिस को झूठ बोला था और मनोज पासी के हाथ की दाहिनी उंगली में चोट भी लगी थी उसने मुझे यह बात पुलिस को बताने के लिए मना किया था जिसके बाद 25 जुलाई को स्वाट टीम, सर्विलांस टीम व थानाबिहार पुलिस  ने मनोज पासी निवासी शुक्ला खेड़ा थाना बिहार से कड़ी
पूछताछ की तो  उसने अपना जुर्म कबूल कर बताया कि साहब मुझसे गलती हो गई मैंने पहले पुलिस से झूठ बोला था सच्चाई यह है कि 9 मार्च को हमको पुलिया पर मिली थी मैंने उससे बातचीत की थी और उसको पैसे का लालच दे रहा था कि कल मिलना, फिर होली वाले दिन 10 मार्च को मैं शराब पीकर फाग में गया था जहां मृतका को मैंने हैंड पाइप पर पानी पिलाया तथा एक कुरकुरा दिया,
उसको अकेला देखकर बहला-फुसलाकर स्कूल के पीछे से होते हुए बाग ले गया, वहां मृतका के साथ दुष्कर्म किया और बेल्ट से उसका गला दबा दिया फिर वहां से मृतका को गांव के ही पास लोन नदी में फेंकने के लिये बाग होते हुए खड़ंजे के पास बांस की कोठी पर ले गया लेकिन खड़ंजे के दोनों तरफ कुछ लोगों को खड़ा देखकर मैं डर गया और मैने उसे वही रख दिया फिर मैं घर गया तथा साइकिल से तकिया पाटन मुन्ना अंडे वाले के यहां चला गया था शाम को मुन्ना अंडे वाले के साथ घर आया था।
1-एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी नहीं हुआ लाखों की चोरियों का खुलासा
बांगरमऊ उन्नाव। पड़ोसी थाना बेहटा मुजावर क्षेत्र के अंतर्गत गांव चकहनुमान में एक ही रात में तीन घरों में हुई बड़ी चोरियों का खुलासा कर पाना तो दूर पुलिस के हाथ अभी तक एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी कोई भी क्लू तक नही पहुँच सकी है। इससे पीड़ितों का विश्वास पुलिसिया के कार्रवाई से उठता जा रहा है। हालांकि पुलिस ने आगे कोई अपराधिक घटना रोकने के लिए गांव में गश्त करना शुरू कर दिया है।
बांगरमऊ कोतवाली प्रभारी का कहना है कि चोरों तक पहुंचने के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे है।  करीब 40 लाख रुपए के कीमती सोने चांदी के आभूषण और नकदी पार कर दी थी। यही नहीं इसी रात गांव के ही राधे यादव और संतोष के घर में भी चोरों ने लाखों के जेवर व नगदी आदि चोरी कर ले जाने में सफल हो गए थे। पुलिस क्षेत्राधिकारी गौरव त्रिपाठी ने स्वयं घटनास्थल का निरीक्षणकि किया था । ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस सिर्फ हवा में ही तीर चलाते नजर आ रही है।
ऐसी स्थिति में पीड़ितों का पुलिस के ऊपर से भरोसा उठता हुआ नजर आ रहा है।पीड़ितों सहित ग्रामीणों में पुलिस के प्रति नाराजगी भी बढ़ती जा रही है। उधर पुलिस ने अब गांव में अपराध वारदात को रोकने के लिए सिपाहियों व होमगार्ड जवानों की गश्त शुरू कर दी है। बेहटा मुजावर थाना प्रभारी भावनाथ चौधरी ने बताया कि पुलिस प्रत्येक बिंदुओं पर काम करते हुए चोरों की तलाश कर रही है। इसलिए चोरों को जल्द ही गिरफ्तार कर कानून के हवाले किया जाएगा। थाना प्रभारी के मुताबिक अब तक कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा चुकी है।
मयंक उन्नाव संवाददाता राष्ट्रीय जजमेंट

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More