फिरोजाबाद: कुएं में गिरे मजदूर की मौत पर परिजनों में भयंकर आक्रोश
फ़िरोज़ाबाद-थाना सिरसागंज क्षेत्र में गांव सैफपुर में कुएं की मिट्टी धसक जाने से दब गए मजदूर को बचाने के लिए अधिकारियों ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। युवक की मौत से परिजनों ने हंगामा खड़ा कर दिया उन्हें बमुश्किल समझा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया
बताते चलें थाना सिरसांगज क्षेत्र सैफपुर में पुराने कुए से ईंटें निकलवाने के लिए मलखान सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह ने मजदूरों को काम पर लगाया था। कुएं में सबसे नीचे नगला बिका कनकपुर थाना बरनाहल जिला मैनपुरी निवासी कल्याण सिंह उर्फ करू काम कर रहा था। इसी दौरान ऊपर से मिट्टी टूट कर कुएं में गिर गई जिससे कल्याण सिंह उर्फ करू मिट्टी में दब गया। मौके पर अफरातफरी मच गई
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस संग पहुँचे सीओ सिरसागंज डॉ ईराज ने ग्रामीणों के सहयोग से करीब चार घंटे तक मजदूर को जिंदा निकलवाने के प्रयास किए, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। शव कुएं से बाहर आते ही परिवार और गांव के लोगों ने हंगामा मचाना शुरू कर दिया। वे शव को लेकर मौके से रवाना हो गए। बमुश्किल अधिकारियों ने उन्हें समझाया और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया