गोरखपुर: सगी बहन से करना चाहता था शादी, पुलिस के पकड़ में आते ही उतर गया भूत

0
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में सगी बहन से शादी की धमकी दे रहे युवक को चार दिन बाद चिलुआताल पुलिस ने दबोच लिया। कल तक जिन्न के नाम पर मां और बहन को धमका रहे युवक ने कहा कि अब दोबारा ऐसी घिनौनी हरकत नहीं करूंगा। एहतियात के तौर पर पुलिस ने उसे हिरासत में ही रखा है। बहन और मां ने उसके खिलाफ तहरीर नहीं दी है।
थाना प्रभारी मृत्युंजय राय ने कहा कि महिला बेटे के खिलाफ कार्रवाई नहीं चाहती हैं। पुलिस का कहना है कि अगर तहरीर नहीं मिलेगी तो उसे छोड़ दिया जाएगा। वहीं बेटे की वजह से एक सप्ताह से दर-दर भटक रही मां अपनी बेटियों के साथ शनिवार की दोपहर में घर पहुंची।

चिलुआताल इलाके के एक मोहल्ले की महिला किराये का कमरा लेकर अपनी दो बेटियों और बड़े बेटे के साथ रहती है। बेटा 18 साल का है तो बेटियां 16 व 12 साल की हैं। आरोप है कि एक सप्ताह पहले महिला के बेटे ने अपनी बहन के साथ गलत हरकत करने की कोशिश की। विरोध करने पर उसका गला भी दबाने का प्रयास किया। बेटी को बचाने मां आई तो उसे भी पीट दिया।
इस घटना से मां-बेटी इस कदर डर गईं कि उन्होंने कमरा ही छोड़ दिया। बेटे का कहना था कि उसके ऊपर जिन्न का साया है वह अपनी बहन से ही शादी करेगा। बहन से शादी के लिए जिन्न दबाव बना रहा है। बर्तन और झाड़ू पोछा करने वाली महिला और उसकी बेटियां तीन दिन तो इधर-उधर रहकर गुजारे। उन्हें समझ में नहीं आया कि क्या करें। बाद में उन्होंने थाने पर जाने का फैसला किया।

पूरी बात समझने के बाद पुलिस ने आरोपित भाई की तलाश शुरू कर दी। पहली बार जब पुलिस उसके घर गई तो वह सामने से ही निकल गया। पुलिस उसे पहचानती नहीं थी इस वजह से वह पकड़ में नहीं आया। इस बीच बहन और मां दूसरे के घर में रात काट रही थीं। शनिवार को पुलिस ने आरोपित को पकड़ लिया। उसके पकड़े जाने के बाद मां और बहनें करीब एक सप्ताह बाद अपने घर गईं।
चिलुआताल प्रभारी थानेदार मृत्युंजय राय ने बताया कि मां-बेटी की शिकायत पर आरोपित को पकड़ लिया गया है। मां और बहन भी कोई तहरीर नहीं दे रही हैं। मां चाहती है कि डांट फटकार से ही काम चलाया जाए, जिससे वह दोबारा ऐसी हरकत न करे। अभी तो वह पुलिस हिरासत में है। रविवार को अफसरों से बात कर इस पर आगे का निर्णय लिया जाएगा।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More