जंगली जानवरों का आतंक, गुलदार घर में घुसकर कुत्ते को ले गया उठाकर
नैनीताल। यहां जंगली जानवरों का आतंक दिनोंदिन बढ़ता ही जा रहा है। तेंदुआ, गुलदार जैसे खतरनाक जंगली जानवर अब आबादी वाले क्षेत्रों में घुसकर अपना शिकार करने लगे हैं जिससे लोगों में खासी दहशत है। शनिवार की रात नैनीताल के आबादी वाले क्षेत्र के एक घर में घुसकर गुलदार कुत्ते को उठाकर ले गया। घरवालों ने गुलदार को महज चंद कदम की दूरी से देखा। यह पूरा घटनाक्रम घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। नैनीताल में चिड़ियाघर के ठीक नीचे बने चंदन सिंह अधिकारी के घर में शनिवार की देर रात एक गुलदार घुस आया और घर के अंदर से कुत्ते को उठाकर ले गया। भवन स्वामी चंदन सिंह अधिकारी की बेटी ने गुलदार को चंद कदम की दूरी से देखा। उसके सामने ही गुलदार कुत्ते पर झपटा और देखते ही देखते कुत्ते को लेकर गायब हो गया। शहर के केंट क्षेत्र के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में यह पूरी घटना कैद हो गई। इस घटना के बाद से पूरा परिवार सदमे में है। वहीं क्षेत्रवासियों ने इस घटना की शिकायत वन विभाग और जिला प्रशासन से कर लोगों को जंगली जानवरों से निजात दिलाने की मांग की है।