उन्नाव डीएम ने किया कोरोना हाॅटस्पाॅट का निरीक्षण, दिए कोरोना से बचाव के सख्त निर्देश

0
जिलाधिकारी ने लोगों से की मास्क, सेनीटाईजर का प्रयोग व सामाजिक दूरी बनाये रखने की अपील
उन्नाव जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार द्वारा आज बड़ा चौराहा व दही चौकी स्थित हाॅटस्पाॅट एरिया का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने माइक व लाॅउड स्पीकर की सहायता से समस्त जनमानसों से अपने घरों में ही रहने की अपील करते हुये कहा कि कृपया अपने-अपने घरों में ही रहें। उन्होेंने कहा कि कोई भी व्यक्ति अनावश्यक रूप से घरों के बाहर न निकलें, अपने घरों में ही सुरक्षित रहें
जिलाधिकारी व नगर मजिस्ट्रेट चंदन पटेल ने समस्त जन मानस से सामाजिक दूरी बनाये रखने व अपने हाथ पैरों  को अच्छी तरह से साफ रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति अपने चेहरे को ढकने के लिये मास्क/रूमाल/गमछा/दुपट्टा आदि का प्रयोग अवश्य करें तथा सामाजिक दूरी अवश्य बनाये रखें। जिलाधिकारी ने लोगों को हैण्ड सेनीटाईजर के लाभोें को बताते हुये सेनीटाईजर का प्रयोग अवश्य करने की अपील की। नगर मजिस्ट्रेट ने समस्त जन मानस से आरोग्य सेतु ऐप और आयुष कवच ऐप डाउनलोड करने के लिए अपील की।
जिलाधिकारी ने दही चौकी स्थित हाॅटस्पाॅट एरिया में गन्दगी को देखकर तत्काल सम्बन्धित से दूरभाष पर सम्र्पक कर तत्काल वहां की साफ-सफाई कराने व सेनीटाईजेशन का कार्य कराये जाने के कडे़ निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने क्षेत्राधिकारी नगर, यादवेन्द्र यादव को हाॅटस्पाॅट क्षेत्रोें पर पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि प्रत्येक हाॅटस्पाॅट पर एक से दो सिपाही अवश्य मौजूद रहने चाहियें। कोई भी हाॅटस्पाॅट एरिया ऐसा नहीं रहना चाहिये जहां पर पुलिस कर्मियों की मौजूदगी न हो।
तहसील के पदरी खुर्द गाँव में निकला एक कोरोना मरीज, कराया गया सैनेटैजेशन का कार्य 
सदर तहसील के गाँव पड़री खुर्द में बुधवार को कोरोना संक्रमित एक दम्पति मिलने के बाद दूसरे दिन सुबह ग्राम प्रधान पुत्र, गांव के सचिव सहित नेवरना पुलिस चौकी की पुलिस गाँव पहुंचकर गांव व गलियों को सैनिटाइज कराने के अलावां अस्थाई बैरिकेटिग कराया। सूचना के बावजूद भी स्वास्थ्य विभाग की टीम झांकने नही पहुँची। जिससे गांव में दहशत है।
पड़री खुर्द गांव में बुधवार को एक दम्पति की जांच रिपोर्ट कोरोना संक्रमित आने के बाद उसे औरास कोविड हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया था। दूसरे दिन सुबह नेवरना चौकी प्रभारी देवेन्द्र सिहँ पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे।प्रधान पुत्र दीपक त्रिवेदी व सचिव रूपेश श्रीवास्तव ग्रामीणों को संक्रमण से बचाने के लिए गांव व गलियों को सैनिटाइज कराया। दम्पति के संक्रमित मिलने के बाद पड़ोसी गांव के लोग भी दहशत में है। गुरूवार को उन्होंने बच्चों को घर से नही निकलने नही दिया। प्रधान पुत्र ने बताया कि गांव के रास्तों को अस्थाई रूप से बैरिकेडिंग कर बन्द कर दिया गया है। ग्रामीणों से घरों में ही रहने की अपील की गई है।
सूचना के बावजूद भी गांव नही पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम,दहशत में ग्रामीण
पड़री खुर्द गांव में संक्रमित दम्पति मिलने के बाद ग्राम प्रधान पुत्र की ओर से स्वास्थ्य विभाग को इसकी जानकारी दी गयी। पूरे दिन स्वास्थ्य विभाग की टीम गाँव नही पहुँची। गांव की 2200 आबादी का सर्वेक्षण कार्य भी स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से नही हुआ। जबकि संक्रमित दम्पति के परिवार में आधादर्जन लोग सहित पूरा गाँव दहशत में है।
सीएचसी प्रभारी डॉ आरपी सचान ने बताया शुक्रवार को स्वास्थ विभाग की टीम भेजी जायेगी । पड़री खुर्द गॉव मे मिले संक्रमित दम्पति के घर से पचास मीटर दूर एक ग्रामीण बैंक के कर्मचारी दहशत में पूरे दिन बैक का लेन देन बन्द कर दिया । जिससे भीड़ का जमावड़ा न लगे |

 

मयंक सिंह राष्ट्रीय जजमेंट संवाददाता उन्नाव 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More