सड़क ठीक ना हुई तो भाजपा विधायक कीचड़ में बैठकर करेंगे आंदोलन

0
पंतनगर (उधमसिंह नगर)। किच्छा से भाजपा विधायक राजेश शुक्ला ने कहा यदि एक सप्ताह में किच्छा-नगला मार्ग पर काम शुरू नहीं हुआ तो वह कीचड़ भरे गड्ढे में बैठेंगे और सचिव लोक निर्माण विभाग के आने तक धरने से नहीं उठेंगे।
किच्छा विधायक राजेश शुक्ला ने आज शुक्रवार को नगला में मुख्य मार्ग की सड़क में हुए बड़े-बड़े गड्ढों में कीचड़ के बीच अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता और अवर अभियंता लोक निर्माण विभाग को तलब करके उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाते हुए कहा कि तमाम लोग इस सड़क पर हुए गड्ढों के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं। लेकिन लोक निर्माण विभाग इस ओर कतई ध्यान नहीं दे रहा है।
वहीं अवर अभियंता द्वारा यह कहने पर कि दोनों तरफ नाली ना होने से पानी जमा हो रहा है। विधायक राजेश शुक्ला का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया और उन्होंने अवर अभियंता व सहायक अभियंता से कहा कि नाली बनाने हेतु किसका इंतजार कर रहे थे? आज तक नाली क्यों नहीं बनाई गई? विधायक ने कहा कि सड़क का पैसा मंजूर है, परन्तु कार्य नहीं किया जा रहा है। अधिशासी अभियंता द्वारा यह कहने पर कि 1 सप्ताह में काम शुरू कर देंगे गड्ढा भरान के बाद बरसात रुकते ही टॉप कोट का काम शुरू होगा।
विधायक राजेश शुक्ला ने चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार द्वारा मंजूर सड़कों के निर्माण में अब देरी कतई बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने कहा अधिकारी अपना रवैया बदले सरकार को बदनाम करने की साजिश में लिप्त अधिकारियों को अब बेनकाब करने का काम किया जाएगा।
विधायक श्री शुक्ला ने कहा यदि एक सप्ताह में किच्छा-नगला मार्ग की सड़क पर गड्ढा मुक्त करने का काम शुरू नहीं किया गया तो नगला की सड़क के गड्ढों के बीच कीचड़ में आ कर बैठूंगा और लोक निर्माण विभाग के सचिव के आने तक अथवा काम शुरू होने तक नहीं उठाऊंगा। वहीं विभागीय अधिकारियों ने विधायक को आश्वस्त किया कि ऐसी नौबत नहीं आएगी किच्छा-नगला तक सड़कों को जल्द ठीक किया जाएगा।

 

ऐजाज हुसैन ब्यूरो उत्तराखंड

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More