वर्तमान परिप्रेक्ष्य में विद्यार्थियों की पढ़ाई को लेकर शिक्षकों की कार्यशाला

0
लालकुआं (नैनीताल)। लालकुआं तहसील क्षेत्रांतर्गत मोटाहल्दू के ब्लॉक संसाधन केंद्र धौलाखेड़ा में कोरोना वायरस (कोविड-19) को मद्देनजर रखते हुए वर्तमान परिपेक्ष्य में छात्र-छात्राओं की पढ़ाई को सुचारू रखे जाने हेतु चयनित शिक्षकों की कार्यशाला आयोजित की जा रही है। जिसमें प्रथम दिवस शिक्षकों से लॉकडाउन अवधि में ऑनलाइन एंड ऑफलाइन किए गए शिक्षण कार्य की समीक्षा की गयी।
शिक्षण कार्य के संबंध में विचार और सुझाव आमंत्रित किए गये। चर्चा के दौरान तय किया गया कि प्रत्येक कक्षा में प्रत्येक विषय के अनुरूप अनलॉक दो में बच्चों की पढ़ाई सुचारू रखने हेतु विभिन्न प्रकार के माध्यमों से बच्चों तक शिक्षण सामग्री पहुंचाई जाएगी। वह सामग्री ब्लॉक स्तर पर तैयार की जाएगी और विकास खंड के 140 प्राथमिक व 32 जूनियर हाईस्कूलों के एक-एक बच्चे तक पहुंचाई जाएगी जिससे प्रत्येक बच्चा लाभान्वित हो पाएगा।
अलग-अलग जगह की अलग-अलग परिस्थिति को दृष्टिगत रखते हुए शिक्षकों द्वारा अलग-अलग तरह के असाइमेंट बनाए जा रहे हैं जो कि शीघ्र ही प्रत्येक विद्यालय के माध्यम से बच्चों तक पहुंचाये जाऐंगे। जिससे कि जब तक विद्यालय नहीं खुलते तब तक बच्चों का लगातार पढ़ाई से जुड़ाव रहेगा। कार्यशाला में खंड शिक्षा अधिकारी हरेंद्र कुमार मिश्र द्वारा उपस्थित शिक्षकों को निर्देश दिए गए कि बच्चों के स्तर के अनुरूप ऐसी शिक्षण सामग्री तैयार की जाए जिससे कि बच्चा अपने परिवेश और अपने स्थानीय परिवेश के अनुरूप खेल-खेल में शिक्षा ग्रहण कर सके।
कार्यशाला में शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे। कार्यशाला में अजीम जी प्रेमजी फाउंडेशन के राम नरेश यादव व उनकी टीम भी मौजूद थीं। कार्यशाला में मुख्य रूप से डिकर सिंह पडियार, आशीष बिष्ट, मंजू पांडे, उदिता, चंपा मेहरा, रेखा मिश्रा, सतीश नैनवाल, भुवन चंद्र गुणवंत, उमा कार्की, कमला लोहनी, भावना भंडारी, सरिता सामंत, हेमलता ढौंडियाल, महेंद्र सिंह बिष्ट, सपना महतोलिया, रेखा चन्द्रा, राजेन्द्र राठौर, मंजू पंत, उमेश पंत, रेखा जोशी व पूरन सिंह बिष्ट आदि मौजूद रहे।

 

 रिपोर्ट ऐजाज हुसैन उत्तराखंड

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More