जिले में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाला पांच गिरफ्तार

0
महोबा 8 जुलाई। कुलपहाड़ पुलिस के साथ एसओजी टीम ने चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह के सरगना सहित पांच लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पकड़े गये गिरोह से चोरी का माल भी बरामद हुआ है।
पुलिस अधीक्षक मणिलाल पाटीदार ने जानकारी देते हुये बताया कि कुलपहाड़ तहसील के ग्राम सतारी, महोबकंठ क्षेत्र के ग्राम रूरीकलां व रिवई गांव में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले चोर गिरोह के सरगना सहित पांच लोगों को कुलपहाड़ कोतवाली पुलिस के साथ एसओजी टीम ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। एसपी ने बताया कि चोरी की घटनाओं का खुलासा करने के लिये सीओ कुलपहाड़ अवध सिंह के कुशल निर्देश पर टीमों का गठन किया गया है
गठित टीम में कोतवाली प्रभारी कुलपहाड़ अभिमन्यु यादव, महोबकंठ थानाध्यक्ष आनन्द कुमार, एसआई एसओजी आशुतोष त्रिपाठी, एसआई राजकुमार, बेलाताल चौकी प्रभारी सुनील कुमार तिवारी, एसआई अच्छेलाल के साथ वीरेन्द्र प्रताप, सिपाही मुलायम, नीलेश यादव व सिपाही आन्नद कुमार ने मुखबिर की सूचना पर चोर गिरोह के सरगना सहित पांच लोगों को सतारी गांव के नजदीक से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पकड़े गये लोगों में संदीप कोरी निवासी नई बस्ती चरखारी के पास से सफेद धातु की 110 बोरी तोड़िया व एक सफेद धातु का सिक्का, एक सफेद धातु का कमर का गुच्छा व एक 12 बोर का तमंचा, चार कारतूस बरामद हुये है।
इसी प्रकार बिज्जू उर्फ रमाशंकर के पास से 22 पीस बच्चों के हार, 260 बिछियां, एक सफेद धातु की पायल, 66 पुरानी बिछियां, 50 पीस हॉय सफेद धातु, 7 पीस चांद, 180 पीस अंगूठी बरामद हुई है। तीसरे आरोपी प्रमोद अनुरागी निवासी कुलपहाड़ के पास से एक एलईडी टीवी, 8 बिछियां, 450 रूपये बरामद हुये है। बाबू ढीमर के पास से 2 जोड़ी पायल, 300 रूपये बरामद हुये है। प्रमोद सोनी निवासी नियापुरा राठ के पास से 1 अगूंठी पीली धातु, 44 नाक कील व 35 सौ रूपया बरामद हुआ है। सभी को दर्ज मुकदमें के तहत जेल भेजा जा रहा है। एसपी मणिलाल पाटीदार ने चोर गिरोह को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम की सराहना की है।
रिपोर्ट काजी आमिल 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More