बाराबंकी: सूटकेस में मिला युवती का कटा हुआ धड़, जांच में जुटी पुलिस
बाराबंकी शहर कोतवाली क्षेत्र के सफेदाबाद में एक बंद पड़ी फैक्टरी के पास मंगलवार शाम एक सूटकेस में युवती का कटा धड़ और पॉलीथिन में उसका सिर, हाथ और पैर बरामद हुए। हत्या की इस सनसनीखेज वारदात की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस के साथ एसपी भी छानबीन करने मौके पर पहुंचे। जानकारी पर आसपास के लोगों में सनसनी फैल गई।
जांच में ब्रीफकेस के अंदर चार-पांच सलवार सूट व कंबल भी पाया गया। छानबीन व आसपास के लोगों से पूछताछ के बाद भी मृतका की पहचान नहीं हो की। पुलिस ने बताया कि युवती का क्षतविक्षत शव सड़ने लगा था। आशंका है कि अन्यत्र हत्या और फिर शव के टुकड़े करने के बाद उन्हें पैककर हत्यारों ने सूनसान स्थान पर फेंक दिया। युवती के साथ दुष्कर्म की भी आशंका जताई गई है।
देखने वालों के रोंगटे खड़े कर देने वाली इस वारदात की जानकारी मंगलवार शाम तब हुई जब सफेदाबाद के पास एक बंद फैक्टरी के पास सड़क किनारे पड़े सूटकेस को खोला गया। सूटकेस पड़ा होने की सूचना मंगलवार शाम स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी थी। उसके अंदर से दुर्गंध आ रही थी।
सूचना पर सीओ सिटी सुशील कुमार सिंह व कोतवाल पंकज सिंह मौके पर पहुंचे और सूटकेस को खोलकर देखा तो उसमें एक युवती का धड़ पैक मिला। छानबीन में कुछ ही दूरी पर एक कैरी बैग पड़ा मिला। पुलिस ने उसे खोला तो उसमें दो पॉलीथिन में महिला के कटे अंग पैक थे। एक पॉलीथिन में कटे हाथ व पैर थे तो दूसरी में सिर पैक था। इसके अलावा चार-पांच सलवार सूट व कंबल भी मिला।
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी डॉ. अरविंद चतुर्वेदी भी मौके पर पहुंचे और जांच की। छानबीन के बाद पुलिस का कहना था कि युवती की उम्र 29-30 वर्ष होगी। एसपी डॉ. अरविंद चतुर्वेदी ने बताया कि शव करीब दो-दिन पुराना होने के चलते सड़ चुका है। बदबू आने की वजह से ही स्थानीय लोगों को पता लगा तो पुलिस को बताया गया।
युवती की हत्या किसी दूसरे स्थान पर करने के बाद शव पैक करके यहां फेंका गया है। घटनास्थल लखनऊ-अयोध्या हाईवे से कुछ ही दूर है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि किसी वाहन से लाकर शव फेंका गया है। मौके पर आसपास के तमाम लोग जमा थे जिनसे पुलिस ने मृतक की पहचान कराने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। एसपी ने स्थानीय पुलिस के साथ जांच के लिए सर्विलांस व अन्य टीमों को भी लगाया है।
घटनास्थल के आसपास कई घर और दुकानें हैं। उनमें कई स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। पुलिस उनकी फुटेज खंगालने की तैयारी कर रही है। इसके साथ ही घटनास्थल के आसपास दो-तीन दिन में सक्रिय रहे मोबाइल फोन नंबरों की पड़ताल की जा रही है। आरोपियों तक पहुंचने के लिए पुलिस हर आशंका पर जांच करने में जुटी है।