एटा कोरोना के दंश से आठवीं मौत, संक्रमित संख्या 160, एक्टिव केस हुए 39

0
एटा जनपद एटा में अब तक 8 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है मिली जानकारी के अनुसार मोहल्ला जाटवपुरा निवासी स्टाम्प वेंडर एवं नोटेरी कार्य करने वाले कोरोना संक्रमित की सैफई मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई कोरोना संक्रमित पाए जाने पर इनको एटा से सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था जहां पर उपचार के दौरान मौत हो गई सीएमओ एटा डॉक्टर अजय अग्रवाल के अनुसार उक्त व्यक्ति दीवानी न्यायालय परिसर में स्टाम्प वेंडर एवं नोटरी करने का भी कार्य करता था
जनपद के कस्बाअवागढ़ के मोहल्ला बोहरान निवासी 70 वर्षीय वृद्ध प्रमोद जैन की लाल पैथोलॉजी में कोरोना जांच 6 जुलाई को कराई गई सात जुलाई को उक्त व्यक्ति कोरोना संक्रमित निकला है कोरोना संक्रमित निकले व्यक्ति को आगरा के प्राइवेट अस्पताल नयति में भर्ती कराया गया है। परिवार से प्राप्त सूचना के आधार पर अवागढ़ ब्लॉक में इनकी वनस्पति तेल की एक दुकान है जिसको इनके द्वारा हायर किया हुआ एक कर्मचारी चलाता है
अब कितने और लोग संक्रमित हुए हैं यह बाद में ही ज्ञात हो सकेगा जनपद में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 160 तक पहुंच चुकी है जिसमें अब 39 केस एक्टिव है शेष लोग ठीक हो चुके हैं 8 लोगों की मौत हो चुकी है और कुछ बाहरी क्षेत्रों में इलाज करा रहे हैं निधौली कला में भी एक ही परिवार के कई लोग संक्रमित पाए गए हैं|

 

नेत्रपाल सिंह चौहान राष्ट्रीय जजमेंट संवाददाता एटा 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More