धनुष की फिल्म ‘मारी-2’ का फर्स्ट लुक ऑउट
फिल्म के पोस्टर में धनुष एकदम अलग लुक में नजर आ रहे हैं। कलर फुल शर्ट और ब्लैक चश्मे के अलावा धनुष की मूछें भी काफी बढ़ी हुई दिखाई पड़ रही है। फिल्म के फर्स्ट लुक को देखने के बाद फैन्स खासा उत्साहित हैं और फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
इस साल दिसंबर में सिनेमाघरों में दस्तक देगी। धनुष की फिल्म ‘मारी-2’ का फर्स्ट लुक ऑउट हो गया है। फिल्म ने पहले लुक को साझा करते हुए धनुष ने लिखा- ‘सबसे शैतान डॉन की वापसी हो रही है।
डायरेक्टर बालाजी मोहन और धनुष ने साथ ‘मारी’ में काम किया था। डायरेक्टर और एक्टर की यह जोड़ी एक बार फिर से दर्शकों के लिए ‘मारी-2’ लेकर आ रही है। गैंगस्टर कॉमेडी फिल्म में रोबो शंकर और कालोरी विनोध एक बार फिर से धनुष के काम कर रहे हैं।
प्रेमम फेम साईं पल्लवी फिल्म बतौर लीड अभिनेत्री के रूप में नजर आएंगी। फिल्म में धनुष और साईं पल्लवी के अलावा वीरालक्ष्मी सरतकुमार, कृष्णा जैसे कलाकार भी लीड भूमिका में हैं। युवन शंकर राजा ने फिल्म को बैकग्राउंड स्कोर और म्यूजिक दिया है।
धनुष के फैन्स पोस्ट के कमेंट बॉक्स में अपनी प्रतिक्रियाएं साझा कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा- फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित होगी।
The naughtiest don is back. #Maari2FirstLook#Maari2 #tharalocal #senjuruven pic.twitter.com/i4NdjhiX54
— Dhanush (@dhanushkraja) November 2, 2018