यूपी आगरा: अतिक्रमण हटवाने गए एस डी एम के साथ अभद्रता एवं मारपीट, स्थानीय लोगो द्वारा पथराव

0
आगरा जिले के गांव थापी में ग्रामसभा की जमीन पर अतिक्रमण हटवाने के दौरान गुरुवार को जमकर बवाल हुआ। वहां बने धर्मस्थल पर तोड़फोड़ का विरोध करते लोग एसडीएम और पुलिसकर्मियों से भिड़ गए। मारपीट और पथराव किया।
आगरा जिले के गांव थापी में ग्रामसभा की जमीन पर अतिक्रमण हटवाने के दौरान गुरुवार को जमकर बवाल हुआ। वहां बने धर्मस्थल पर तोड़फोड़ का विरोध करते लोग एसडीएम और पुलिसकर्मियों से भिड़ गए। मारपीट और पथराव किया।
थाना अछनेरा के गांव थापी में सड़क के किनारे कॉलोनी बनाने की योजना चल रही है। ग्रामीणों ने बताया कि इसी जमीन के सामने ग्राम समाज की जमीन पर धर्मस्थल बना है। कॉलोनी बनाने में यह आड़े आ रहा था। इस पर ग्रामसभा की जमीन पर अतिक्रमण की शिकायत तहसील में की गई।
गुरुवार को एसडीएम किरावली डॉ. नंदकिशोर कलाल फोर्स के साथ अतिक्रमण हटवाने पहुंचे, तो गांववालों ने इसका विरोध किया। आरोप है कि पुलिस ने कुछ ग्रामीणों को वहां से जबरन हटाते हुए तोड़फोड़ शुरू करा दी। इस पर गांववाले एकजुट होकर एसडीएम और पुलिसकर्मियों से भिड़ गए।
 एसडीएम और पुलिस फोर्स को वहां से भागना पड़ा। इसके बाद एसडीएम ने पूरे सर्किल की फोर्स और पीएसी को बुला लिया। आरोप है कि पुलिस ने भी ग्रामीणों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने हाईवे जाम कर दिया। पूर्व सांसद बाबूलाल ने उनको समझाकर हटाया।
पांच लोगों को पुलिस ने पकड़ा
पुलिस और ग्रामीणों के बीच संघर्ष के बाद पुलिस ने गांव के दो साधु सहित पांच लोगों को हिरासत में ले लिया। जिन्हें थाने पर लाया गया है। पुलिस इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रही है।
अतिक्रमण की जांच के दौरान किया गया हमला
एसडीएम किरावली डॉ. नंदकिशोर कलाल ने बताया कि ग्रामसभा की जमीन पर अतिक्रमण की शिकायत हुई थी। इसकी जांच के लिए थापी गांव गए थे। वहां के साधु से पूछताछ कर रहे थे, तभी उसके समर्थकों ने हंगामा और पथराव शुरू कर दिया। इससे गाड़ी का शीशा भी टूट गया है। पांच लोगों को हिरासत में लिया है। करीब 15 लोग इसमें शामिल रहे हैं। सभी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
सीओ अछनेरा वीएस वीर कुमार ने बताया कि एसडीएम किरावली जमीन अतिक्रमण के मामले की जांच के लिए गए थे। तभी उनके साथ लोगों ने अभद्रता की। चौकी इंचार्ज से भी भिड़ गए। फोर्स पहुंची तो मौके पर कोई नहीं था। उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। ग्रामीणों की पिटाई का आरोप गलत है।
पूर्व सांसद मौके पर पहुंचे
गांव में पुलिस प्रशासन की कार्रवाई की सूचना मिलते ही पूर्व सांसद चौधरी बाबूलाल मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों से पूरे मामले की जानकारी ली। पूर्व सांसद ने कहा कि पूरे मामले से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जाएगा। इसकी निष्पक्ष जांच की जानी चाहिए। ग्रामीणों के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। दोषी अधिकारियों पर हर हाल में कार्रवाई कराई जाएगी।
एसडीएम से अभद्रता पर जताई नाराजगी
अछनेरा के गांव थापी में एसडीएम और राजस्वकर्मियों के साथ की गई अभद्रता की ग्राम पंचायत अधिकारी संघ ने भर्त्सना की है। जिलाध्यक्ष दीवान सिंह और महामंत्री आमीन खां ने कहा कि उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More