सार
महिला के पीछा करने पर गोली मारने की धमकी देकर हुए फरार
विस्तार
कोरोना काल में बेखौफ हुए बदमाश दिनदहाड़े लूट की वारदात कर रहे हैं। मंगलवार को बदमाशों ने जीआईसी के सामने महिला से चेन लूट ली। महिला ने पीछा किया तो बदमाश गोली मारने की धमकी देकर फरार हो गए। वहीं पुलिस बदमाशों को पकड़ने की जगह सीमा विवाद में उलझी रही।
सिविल लाइन थाना क्षेत्र के सुभाष नगर निवासी रीना पटेल खरीदारी के बाद बच्चा पार्क से बेगमपुल की ओर जा रही थीं। उसके साथ में स्कूटी पर सहेली नीलम राजपूत भी थीं। जीआईसी के सामने बाइक सवार दो बदमाशों ने झपट्टा मार रीना के गले से सोने की चेन तोड़ ली। रीना स्कूटी समेत गिरने से बाल-बाल बचीं।
रीना और नीलम ने खुद को संभाला और साहस दिखाते हुए बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया। बदमाशों ने महिलाओं को गोली मारने की धमकी दी तो वह रुक गईं। वारदात के बाद मौके पर भीड़ लग गई। सूचना पर सदर बाजार और लालकुर्ती थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस बदमाशों की तलाश करने की बजाय सीमा विवाद में उलझ गई। बाद में रीना की तहरीर पर लालकुर्ती थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
112 पर नहीं रिसीव हुई कॉल
पीड़ित रीना पटेल सामाजिक कार्यकर्ता हैं। उन्होंने बताया कि घटना के बाद उन्होंने 112 पर कई बार कॉल की, लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ। उनका कहना है कि अगर समय पर फोन रिसीव हो जाता तो बदमाश पकड़े जा सकते थे। थाना पुलिस का रिस्पांस भी ठीक नहीं था। घटना के 20 मिनट बाद पुलिस पहुंची। पूछताछ के बाद थाने ले आए। तहरीर लेकर घर भेज दिया। पुलिस ने बदमाशों की तलाश नहीं की।
घटनास्थल थाना सदर बाजार का
इंस्पेक्टर लालकुर्ती दिलीप शर्मा का कहना है कि जीआईसी के सामने घटना हुई है। घटनास्थल थाना सदर बाजार का लगता है। हमारी गलती इतनी है कि हमारे थाने की पुलिस से पहले सदर थाने की पुलिस पहुंच गई।
सदर पुलिस ने जबरन घटना लालकुर्ती क्षेत्र में दिखा दी। वहीं, एसओ सदर बाजार विजय गुप्ता का कहना है कि घटना की जानकारी लगते ही दो दरोगा मौके पर पहुंचे थे। महिला ने घटनास्थल खुद ही बताया है जो कि लालकुर्ती थानाक्षेत्र में है।
महिला की शिकायत पर तुरंत मुकदमा दर्ज किया गया है। बदमाशों की तलाश में थाना की पुलिस के साथ एसओजी की टीम भी लगा दी है। थानों की पुलिस के बीच कोई सीमा विवाद हुआ है तो दोनों से जवाब तलब किया जाएगा। -डॉ. एएन सिंह, एसपी सिटी
R J दीपक वर्मा✍️