जम्मू-कश्मीर- सीआरपीएफ पार्टी पर आतंकी हमला 3 जवान समेत चार घायल
सोपोर. जम्मू-कश्मीर के सोपोर में सीआरपीएफ की पार्टी पर आतंकी हमला हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 3 जवान और एक नागरिक जख्मी हुए हैं। पुलिस ने भी जवानों के घायल होने की पुष्टि की है, हालांकि संख्या नहीं बताई। इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों की तलाश की जा रही है।
Terrorists attacked a naka party at Model town in Sopore. Injuries to some Central Reserve Police Force (CRPF) jawans and a civilian reported. Area cordoned off and search operation started: Dilbag Singh, DGP Jammu & Kashmir Police (file pic) https://t.co/uAVm7DG5Bupic.twitter.com/ZhwoZ5tLUy
— ANI (@ANI) July 1, 2020
सिक्योरिटी फोर्स पर हमले की 6 दिन में यह दूसरी घटना है। इससे पहले शुक्रवार को अनंतनाग के बिजबेहड़ा में सीआरपीएफ की पार्टी पर अटैक हुआ था। उसमें एक जवान शहीद हो गया और 5 साल के बच्चे की मौत हो गई।