कोविड19- देश में 24 घण्टे में 14516 नए मामले,अकेले 3 राज्यों में एक दिन में 10000 केस
नई दिल्ली.
देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. कोरोना वायरस के नए मामले में आज बड़ा उछाल देखने को मिला. देश में पहली बार एक दिन में 14 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंंत्रालय (Health Ministry) के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोरोना (Corona) के 14,516 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 375 मरीजों की मौत हुई है. नए मामले सामने आने के साथ ही देश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 3 लाख 95 हजार 048 हो गई है.
कोरोना के बढ़ते ग्राफ पर नजर दौड़ाए तो 3 राज्यों पर संकट गहराता दिख रहा है. पिछले 24 घंटे में देश में केवल 3 राज्यों में 10 हजार के करीब मामले सामने आए हैं. दिल्ली, महाराष्ट्र और तमिलनाडु में कोरोना के 9079 मामले सामने आए हैं, जबकि देश के अन्य 33 राज्य और केंद्रशासित प्रदेश को मिलाकर 5437 मामले सामने आए हैं. बता दें कि पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 3137 नए केस, महाराष्ट्र में 3827 नए केस और तमिलनाडु में 2115 नए केस सामने आए हैं.
महाराष्ट्र में तेज से कोरोना वायरस के मामले को देखते हुए अब मुंबई पुलिस ने बीएमसी से 5 जगहों पर पूरी तरह से लॉकडाउन लगाने की मांग की है. मुंबई पुलिस ने कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए बीएमसी से समता नगर, कुरार का अप्पापाड़ा, कुरार गांव, मड़ इलाका और मलाडा के कुछ जगहों को पूरी तरह से लॉकडाउन करने की मांग. इस दौरान किसी को घर से निकलने की इजाजत नहीं देने का फैसला किया गया है. इसके साथ ही केवल जरूरी सामान को ही खोलने की बात कही जा रही है.
जहां तक लाख की बात है तो भारत में एक लाखवां केस 18 तारीख को आया था. फिर 2 जून को देश में 2 लाख केस हो गए. यानी, एक लाख से दो लाख पहुंचने में 14 दिन का वक्त लगा. अब दो लाख केस भी दोगुने होकर चार लाख होने को हैं. देश में दो लाख केस महज 18 दिन में बढ़ गए हैं.