दक्षिण कश्मीर में गुरुवार को दो अलग-अलग मुठभेड़ों में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया।
जहां पांपोर में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया।
इसके बाद बाकी आतंकियों ने खुद को बचाने के लिए मस्जिद में शरण ले ली।
मस्जिद में छिपे आतंकियों में हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर डॉ. सैफुल्ला के भी शामिल होने का दावा किया जा रहा है।
इन आतंकियों को मस्जिद से बाहर लाने के लिए सुरक्षाबलों ने स्थानीय मजहबी नेताओं की भी मदद ली।
फिलहाल गतिरोध बना हुआ है।
वहीं, दूसरी मुठभेड़ शोपियां के बंडपावा में हुई।
यहां सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया है।
इसके साथ ही शोपियां में इस माह विभिन्न मुठभेड़ों में मारे गए आतंकियों की संख्या 18 हो गई है।
बता दें कि बीते दो वर्षों में किसी आतंकी द्वारा जान बचाने के लिए मस्जिद में दाखिल होने की यह पहली घटना है।
स्थानीय सूत्रों ने बताया कि-
आतंकियों ने मस्जिद से बाहर आने पर अपने लिए एक सुरक्षित पैसेज की मांग कर रहे हैं।
वहीं, अफवाहें फैला हालात बिगाड़ने की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने टेलीफोन व इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया है।
जानकारी के अनुसार,
आतंकियों का एक दल बीती रात अवंतीपोर से कुछ दूरी पर मीज,
पांपोर में शरणदाता से मिलने आया था।
पता चलते ही पुलिस ने सेना और सीआरपीएफ के जवानों ने तलाशी अभियान चलाया।
देर रात करीब सवा दो बजे आतंकियों ने जवानों पर ग्रेनेड फेंका और फायरिग करते हुए भागने की कोशिश की,
लेकिन जवानों ने घेरा बनाए रखा।
इस दौरान 15-15 मिनट के बाद गोलीबारी होती रही।
सुबह पांच बजे जवानों ने तलाशी ली तो उन्हें गोलियों से छलनी एक आतंकी का शव व उसके हथियार मिले।
जवानों ने शव को कब्जे में लेने के साथ ही भाग निकले आतंकियों की धरपकड़ के लिए तलाशी शुरू की।
इसी दौरान आतंकी खुद को बचाने के लिए एक मस्जिद में घुस गए।