वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए सबका सहयोग अपेक्षित : DM देवरिया

0
जिलाधिकारी अमित किशोर ने सभी जनपदवासियों से कोरोना वायरस महामारी से निपटने हेतु सहभागिता
सुनिश्चित करते हुए कोविड के बारे में स्वयं जागरुक होने तथा अन्य लोगो को भी जागरुक करने की अपील की
है। उन्होने कहा है कि कोविड-19 के खिलाफ हमारी लडाई में आरोग्य सेतु एवं आयुष कवच एक महत्वपूर्ण
कदम है। यह महत्वपूर्ण जानकारी हमे प्रदान करता है। जैसे-जैसे अधिक से अधिक लोग इसका उपयोग करेगें, इसकी प्रभावशीलता बढेगी।
जिलाधिकारी ने सभी से भ्रामक सूचनाओं से बचने तथा सर्तकता अपनाये जाने की अपेक्षा के साथ कहा है कि
इस बीमारी के प्रति भ्रामक सूचनाओं पर ध्यान न देते हुए शासकीय तंत्र से प्राप्त सूचनाओं पर ही विश्वास करें।
हम सभी मिलकर सामूहिक प्रयास से जनपद को बेहतर स्थितियों में लाने हेतु कार्य करें व अफवाहों से बचे।
 ALSO READ : कुशीनगर : कोरोना पॉजिटिव संख्या पहुंची 61, कोई नहीं कर रहा है सोशल डिस्टेंसिंग का पालन
जिलाधिकारी ने बताया कि आकस्मिक स्थिति चिकित्सकीय सेवायें प्राप्त करने हेतु 108 अथवा
18004192211, 05568-222749, 222261, 222308, 220926, 222505, 7376613967 तथा पुलिस
व्यवस्था संबंधित आकस्मिक सेवाओं के लिये 112 का उपयोग किया जा सकता है।

 

समपुर्नेश पांडेय राष्ट्रीय जजमेंट संबाददाता देबरिया

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More