बलिया जिले में 40 लाख की अवैध शराब के साथ तीन अभियुक्त गिरफ्तार।

0
बलिया जिले के रसड़ा थाना क्षेत्र मे गैर प्रांत से तस्करी कर बिहार भेजने के लिए लाई गयी एक ट्रक मे 980 पेटी
मे 49000 शीशी आवाज शराब,कीमत करीब 40 लाख रुपये बरामद तथा 03 नो अभियुक्तों को गिरफ्तार।
किया गया।जी हा आपको बता दे की पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत तस्करो के
बिरुद्ध चलाये जा रहे अभियान मे 15 तारिख को शाम लगभग 7 बजे चेकिंग के दौरान रसड़ा थाना क्षेत्र के सड़ौली पुलिया पर एक ट्रक अलग अलग नम्बर लिखा हुआ पकड़ा गया।
जिसमें 490-490 पेटी दो ब्रान्ड के कुल 980 पेटी कुल 49,000 लगभग 8880 लीटर कुल 49000 शिशी
पकड़ा गया।शराब की शिशियों पर हरियाणा मे बेचे जाने वाले शराब का लेबल लगा हुआ पाया गया । पकड़े
गये अभियुक्तो से पूछ -ताछ करने पर नाम मनीष यादव पुत्र भरत यादव निवासी सद्दोपुर थाना उभाँव जनपद
बलिया, रोहतस पुत्र हजारी निवासी रुड़की थाना सापला जिला रोहतक हरियाणा,
संजय पुत्र हरीनिवास निवासी 760/4 राजनगर कैथल मार्ग जिन्द थाना जिंद हरियाणा बताया गया।बरामद शुदा
शराब की शिशियो पर असली संतरा मसालेदार देशी शराब व नया माल्टा देशी शराब प्रत्येक शीशी 180 ML की लिखी हुई बरामद हुई।
इसके संबंध में जब कड़ाई से पूछ-ताछ की गयी तो उनके द्वारा बताया गया कि यह शराब हरियाणा मे बेची
जाने वाली है जिसे हम लोग अधिक दाम में बेचने के लिए बिहार प्रान्त में ट्रक से ले जा रहे थे । हमलोग लम्बे समय से यह व्यापार कर रहे है ।
इस संबंध में अभियुक्तों के विरूद्ध थाना रसड़ा पर मु0अ0सं0 86/2020 धारा
419/420/272/27467/468/471भा0द0वि0 व 60(क)/63/72 EX ACT के तहत अभियोग पंजिकृत किया
गया व वाहन ट्रक को 207 MV ACT में सीज किया गया तथा गिरफ्तार अभियुक्तों को चालान न्यायालय किया
जा रहा है।इसमे सौरभ कुमार राय प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार,सुरेन्द्र नाथ सिंह, राजेश पाण्डेय,राकेश
यादव,सुभम दूबे ,रमाकान्त यादव,विद्यासागर,सुनील कुमार सरोज मौजुद रहे।

 

भगवान उपाध्याय, राष्ट्रीय जजमेंट जिला संवाददाता

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More