हम हैं कोरोनावारियर्स : बलिया

0
आज दिनांक 16 जून 2020 को सेमरी स्थित विवेकानन्द पी जी कालेज सेमरी बलिया में थाना भीमपुरा के
उपनिरीक्षक ज़ाफ़र खान को उनके स्थानान्तरण के उपलक्ष्य में स्वागत सम्मान समारोह आयोजित किया गया ।
जिसमें टी एन मिश्रा समाजिक कार्यकर्ता विवेकानन्द पी जी कालेज सेमरी के द्वारा अंगवस्त्रम आदि भेंट किया
गया । टी एन मिश्रा ने बताया कि श्री जाफ़र ख़ान बहुत ही मिलनसार स्वभाव के उपनिआज दिनांक 16 जून
2020 को सेमरी स्थित विवेकानन्द पी जी कालेज सेमरी बलिया में थाना भीमपुरा के उपनिरीक्षक ज़ाफ़र खान
को उनके स्थानान्तरण के उपलक्ष्य में स्वागत सम्मान समारोह आयोजित किया गया ।
जिसमें टी एन मिश्रा समाजिक कार्यकर्ता विवेकानन्द पी जी कालेज सेमरी के द्वारा अंगवस्त्रम आदि भेंट किया
गया । टी एन मिश्रा ने बताया कि श्री जाफ़र ख़ान बहुत ही मिलनसार स्वभाव के उपनिरीक्षक रहे हैं । इन्होंने
एक समाजसेवी की भांति गरीबों की मदद के लिए सक्रिय भूमिका निभाई है। जाफर खान का स्थानांतरण थाना
भीमपुरा से आजमगढ़ के लिए हुआ है ।
टी एन मिश्रा ने बताया कि मेरे साथ उपनिरीक्षक जाफ़र ख़ान जाने से पहले कोरोनावायरस महामारी के कारण
लगे लाकडाउन के बाद 24 मार्च से आज 85वें दिन 550 लोगों को भोजन पैकेट,30पैकेट राहत सामग्री,500
मास्क,साबुन, बिस्किट,सर्फ आदि वितरित किए।
उधरन,सिकरिया,भीमपुरा,किड़ीहरापुर,बरौली,इब्राहिमपट्टी,सोनाडीह,बिल्थरारोड,आदि गावों में कांस्टेबल
राजबहादुर, दुर्गा यादव,कैलाश नाथ,अविनाश चौधरी,संजय वर्मा एवं मनोज कुमार, सुर्य प्रकाश उपाध्याय,
आनन्द मिश्रा,सचिन,राज ने काफी सहयोग किया । जाफ़र ख़ान के स्थानांतरण से समूचे क्षेत्र में शोक की लहर
है। साथ ही टी एन मिश्रा ने बताया कि किसी ब्यक्ति को भोजन की आवश्यकता है तो मेरे मोबाइल नंबर
9918324005,9565159977 पर फोन करें ।
हम आपके घर भोजन आदि पहुंचाएंगे ।रीक्षक रहे हैं । इन्होंने एक समाजसेवी की भांति गरीबों की मदद के
लिए सक्रिय भूमिका निभाई है। जाफर खान का स्थानांतरण थाना भीमपुरा से आजमगढ़ के लिए हुआ है । टी
एन मिश्रा ने बताया कि मेरे साथ उपनिरीक्षक जाफ़र ख़ान जाने से पहले कोरोनावायरस महामारी के कारण लगे
लाकडाउन के बाद 24 मार्च से आज 85वें दिन 550 लोगों को भोजन पैकेट,30पैकेट राहत सामग्री,500
मास्क,साबुन, बिस्किट,सर्फ आदि वितरित किए।
उधरन,सिकरिया,भीमपुरा,किड़ीहरापुर,बरौली,इब्राहिमपट्टी,सोनाडीह,बिल्थरारोड,आदि गावों में कांस्टेबल
राजबहादुर, दुर्गा यादव,कैलाश नाथ,अविनाश चौधरी,संजय वर्मा एवं मनोज कुमार, सुर्य प्रकाश उपाध्याय,
आनन्द मिश्रा,सचिन,राज ने काफी सहयोग किया ।
जाफ़र ख़ान के स्थानांतरण से समूचे क्षेत्र में शोक की लहर है। साथ ही टी एन मिश्रा ने बताया कि किसी ब्यक्ति
को भोजन की आवश्यकता है तो मेरे मोबाइल नंबर 9918324005,9565159977 पर फोन करें । हम आपके
घर भोजन आदि पहुंचाएंगे ।
भगवान उपाध्याय, राष्ट्रीय जजमेंट जिला संवाददाता

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More