म.प्र. जबलपुर में पदस्थ सेवा निवृत्त हुये 11 पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों की भावभीनी विदाई

0
आज दिनॉक 30-5-2020 को शाम 5 बजे पुलिस कन्ट्ोलरूम जबलपुर में 62 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर जिला जबलपुर में पदस्थ  , उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय  मलखान सिंह, उप निरीक्षक श्रीमति पुष्पा खलको थाना मझगवॉ, सहायक उप निरीक्षक श्री सुरेश कुमार पटेल विशेष शाखा, सहायक उप निरीक्षक (एम) श्री फतहउल्ला खान शिकायत शाखा एस.पी. आफिस, प्रधान आरक्षक श्री ईश्वरी प्रसाद साहू पुलिस लाईन, प्रधान आरक्षक श्री रोहतास कुमार शर्मा पुलिस लाईन,
प्रधान आरक्षक श्री द्वारका प्रसाद थाना यातायात घमापुर, प्रधान आरक्षक श्री काशी राम अहिरवार थाना बेलखेड़ा, आरक्षक श्री सरस्वती प्रसाद पाण्डे थाना गोराबाजार, आरक्षक श्री रामसुजान महोबिया थाना तिलवारा, को  पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री अमित कुमार (भा.पु.से.),  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर (उत्तर) श्री अगम जैन (भा.पु.से.) , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री शिवेश सिंह बघेल, एवं नगर पुलिस अधीक्षक कैंट श्री अखिल वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक रांझी श्री धर्मेश दीक्षित, नगर पुलिस अधीक्षक बरगी श्री रवि सिंह चौहान,
हाईकोर्ट सुरक्षा प्रभारी श्री हेमंत तिवारी,  उप पुलिस अधीक्षक अपराध श्री पी.के. जैन की उपस्थिति में दीर्घायु की कामना करते हुये स्मृति चिन्ह के साथ साथ अवकाश नगदीकरण, बीमा, पैंशन, ग्रेज्युटी, के दस्तावेज भेंट करते हुये भावभीनी विदाई दी गयी। सेवा निवृत्त हुये नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल श्री हरिओम शर्मा निजी कार्य से बाहर होने के कारण उपस्थित नहीं हो सके।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर,  सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)  ने कहा कि पुलिस विभाग का कार्य बहुत ही चुनौतीपूर्ण है, रिटायरमेंट एक प्रक्रिया है एक दिन यह अवसर सभी के लिये आता है।
mp polish
mp polish
आप सभी ने निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ बखूबी अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया,  जबलपुर पुलिस को सराहनीय योगदान दिया,  आप हमेशा विभाग के लिये समर्पित रहे , आप सभी को लम्बे और सफल कार्यकाल के लिये बधाई। जिस प्रकार आप सभी की उज्जवल छवि रही है, आपने अपने स्वास्थ को बनाये रखा है, इसी प्रकार सेवा निवृत्त होने के बाद भी सुखमय एवं स्वस्थ जीवन व्यतीत करें ।
 इस अवसर पर सेवा निवृत्त उप पुलिस अधीक्षक श्री आर.एस. कालड़ा, सेवा निवृत्त निरीक्षक श्री मधुरेश पचौरी तथा रक्षित निरीक्षक जबलपुर सौरव तिवारी उपस्थित रहे।

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More