बाराबंकी : बाइक सवार ने मारी मासूम बच्ची को टक्कर पुलिस नहीं कर रही कोई कार्यवाही
एक तरफ जहां सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को जोर दे रही है वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश पुलिस प्रशासन बेटियों के साथ हो रही दुर्घटनाओं पर कोई जिम्मेदारी नहीं संभालना चाह रहा है।
बही दूसरी तरफ सीतापुर जनपद के रामपुर थाने के अंतर्गत शुकुल पुरवा में जहां पर 28 मई 2020 को एक 5 वर्षीय बिटिया जिसका नाम सुमन है का एक्सीडेंट हुआ, जिसका प्रार्थना पत्र उसकी दादी मिसरानी ने थाने पर दिया। प्राथमिक उपचार की सहायता को छोड़िए पुलिस वालों ने प्रार्थना पत्र तक को पंजीकृत करना मुनासिब नहीं समझा।
बेटी की जान को जोखिम में देखकर परिवार वाले उसे बाराबंकी जिला चिकित्सालय में ले आए जहां पर उसका इलाज चल रहा है और स्थिति गंभीर बनी हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक्सीडेंट करने वाला भगवत पुरवा गांव का बचऊ रावत जिसकी उम्र लगभग 35 वर्ष है यूपी 34 3198 स्प्लेंडर गाड़ी से जो कि तेज रफ्तार में चला रहा था उसे ठोकर मार दी।
पुलिस विभाग की उदासीनता का पता इस बात से लगा सकते हैं कि जब हमारे संवाददाता ने थाने के सीयूजी नंबर 9454404261 पर फोन किया तो सारी जानकारी तो दे दी गई, परंतु प्रार्थना पत्र पर आजतक एफ आई आर तक लिखने की जहमत नहीं उठाई गयी।
