जबलपुर : समाजसेवी शेषराव मराठा ने लॉक डाउन में जरूरतमंद लोगों को किया राशन वितरण
जबलपुर रांझी कोरोना संक्रमण में विगत दो माह से किये गए लॉक डॉउन की वजह से गरीब असहाय परिवारो को खाने का संकत गहरा गया ,,वही इसी को देखते हुए समाजसेवी शेषराव ने देखा कि उसके वार्ड के अंतर्गत रहने वाले कई गरीब असहाय परिवारो की रोजी रोटी बन्द हो जाने के कारण उन्हें अपने परिवार का पालन पोषण करने में काफी दिक्कतें आ रही है
जिसके चलते लॉक डॉउन के दूसरे ही दिन से समाजसेवी शेषराव मराठा द्वारा अपने घर से ही अपनी माँ के नाम से माँ सुमित्रा बाई रसोई को संचालित करते हुए लगातार जरूरतमंद परिवारो को भोजन वितरित कर रहे है ,वही आज जरूरतमंद परिवारो को समाजसेवी शेषराव मराठा द्वारा जरूरतमंद परिवारो को कच्चा राशन उपलब्ध कराया गया ,जहा लगातार जनता की सेवा में तत्पर समाजसेवी शेषराव मराठा अपने साथियों के सहयोग से रोजाना मानेगॉव,मोहनिया,गाँधीचौक,इन्द्रावास में घर घर जाकर भोजन वितरित कर रहे है,समाजसेवी शेषराव मराठा का कहना है
https://youtu.be/p_gvV2Va0YM
कि इस संकट की घड़ी में गरीब असहाय परिवारो को मदद करने की प्रेरणा उनकी माँ सुमित्रा बाई से मिली ,,जो इस संकट काल मे आस पड़ोस की मदद करती रहती थी, उनकी प्रेरणा से आज लगातार 65 दिनों से लोगो की मदद कर रहे है,,और जबतक लॉक डॉउन रहेगा ,,सेवा कार्य निरन्तर जारी रहगा।