जबलपुर : अवैध हथियार के साथ तीन बदमाश गिरफ्तार, 03 देशी पिस्टल एवं 03 जिन्दा कारतूस जप्त

0
पुलिस अधीक्षक जबलपुर  सिद्धार्थ  बहुगुणा  को थाना गोरखपुर क्षेत्रांर्गत कृपाल चैक के पास अज्ञात बदमाशो द्वारा पिस्टल दिखा कर लोगो को डराने धमकाने की जानकारी मिली थी,  जिस पर पुलिस अधीक्षक जबलपुर द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) डाँ. राय सिह नरवरिया को पतासाजी कर ऐसे बदमाशो की धरपकड हेतु बताया गया एवं नगर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर  आलोक शर्मा को भी पतासाजी कर ऐसे असामाजिक तत्वो के विरू़द्ध कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया,  आदेश के परिपालन मे थाना प्रभारी गोरखपुर श्री उमेश तिवारी के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच की टीम को लगाया गया।
आज दिनाॅक 28-5-2020 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि दशमेश द्वार के पास राकेश पाण्डे नाम का व्यक्ति खडा है जो कमर में पिस्टल खोंसे हुये है सूचना पर मुखबिर के बतायेनुसार स्थान पर दबिश दी गई जहाॅ 2 व्यक्ति खडे दिखे जो पुलिस को देखकर भागने लगे घेराबंदी कर एक व्यक्ति को पकडा गया जिसने अपना नाम  राकेश पाण्डेय उर्फ सोनू पिता स्व. आयोध्या प्रसाद पाण्डेय उम्र 28 वर्ष निवासी शारदा अपार्टमेंट गोरखपुर बताया जो तलाशी लेने पर एक देशी पिस्टल जिसकी मैग्जीन मे 01  कारतूस लोड था खोंसे मिला,
पूछताछ करने पर भागने वाले का नाम अनिराज नायडू निवासी रसल चैक बताया,  ,आरोपी राकेश की निशादेही पर अनिराज नायडू के घर पर दबिश दी जो घर पर नहीं मिला जिसकी तलाश जारी है, पिस्टल के संबंध मे पूछताछ करने पर आरोपी राकेश ने उक्त पिस्टल अनिराज नायडू की होना बताया है
एवं एक पिस्टल बबल सोनकर निवासी खटीक मोहल्ला बेलबाग के पास होना बताया । आरोपी राकेश की निशादेही पर बबल सोनकर को पकडकर उसके कब्जे से 01 देशी पिस्टल मय 1 जिन्दा कारतूस के बरामद की गयी । आरोपी बबल सोनकर ने पूछताछ पर बताया की उक्त पिस्टल अपने चाचा की चुरा ली थी , चाचा की 4 साल पहले मृत्यु हो गयी है ।
उल्लेखनीय है कि फरार आरोपी अनिराज नायडू जो शातिर अपराधी प्रवृत्ति है जिसके विरूद्ध थाना ओमती ,विजय नगर मे मारपीट हत्या का प्रयास ,लूट एवं तोडफोड आदि के मामले पंजीबद्ध होकर न्यायालय मे विचाराधीन है ।
दौरान सघन पूछताछ पर  थाना लार्डगंज क्षेत्र के शातिर बदमाश मुक्कू उर्फ मुकेश पटैल जो विगत दिनो 307 के प्रकरण में जेल से छूट कर आया है  के पास भी एक पिस्टल होना बताये । पतासाजी करते हुये मुकेश उर्फ मुक्कू पटेल को  घेराबंदी कर पकडा गया पूछताछ करते हुए कब्जे से 01 देशी पिस्टल एवं 01 जिन्दा कारतूस जप्त किया गया, जिसने  उक्त पिस्टल के संबंध मे पूछताछ करने पर थाना गढा के 302 के प्रकरण मे जेल मे बंद राहूल विष्वकर्मा से लेना बताया ।
आरोपी मुक्कू पटेल थाना लार्डगंज क्षेत्र का शातिर अपराधी है जिसके विरूद्ध मारपीट, हत्या का प्रयास चोरी आदि के कई प्रकरण पंजीबद्ध होकर विचाराधीन है ।
आरोपियों से पूछताछ जारी है जिनसे औेर भी हथियार बरामद होने की संभावना है ।

उल्लेखनीय भूमिका:- आरोपियो की गिर्फतारी कर फायर आर्म्स जप्त करने में थाना प्रभारी   गोरखपुर श्री उमेश तिवारी काईम बांच्र के प्र0आर0 धनंजय सिह, विजय शुक्ला, प्रमोद पांडे आर0 मोहित उपाध्याय ,बीरबल रामगोपाल, राममिलन, रामसहाय की सराहनीय भूमिका रही पुलिस अधीक्षक जबलपुर  सिद्धार्थ  बहुगुणा  द्वारा  टीम को नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत करने की घोषणा की गयी है ।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More