जबलपुर : ब्रांड एम्बेसडर बिटिया फिर बिखेरेगी सुर का जादू , रियलिटी शो में आएंगी नजर
अपनी गायिकी से इशिता विश्वकर्मा ने देशभर में नाम कमाया। एक रियलिटी शो में टॉप लिस्ट में शामिल होने वाली इशिता अब फिर से रियलिटी शो में नजर आएंगी।
जबलपुर। अपनी गायिकी से इशिता विश्वकर्मा ने देशभर में नाम कमाया। एक रियलिटी शो में टॉप लिस्ट में शामिल होने वाली इशिता अब फिर से रियलिटी शो में नजर आएंगी। रानीताल निवासी टीनेज सिंगर इशिता ‘दिल है हिंदुस्तानी रियलिटी शो में जल्द दिखाई देंगी। यह शो टेलीविजन में कुछ दिन में स्टार्ट होने वाला है। इशिता ने इसके लिए इंदौर और भोपाल में हुए ऑडिशन में भाग लिया था, जिसमें उन्हें सिलेक्ट कर लिया गया है।
विश्वकर्मा ने बताया कि वे अब मुम्बई जाकर परफॉर्मेंस देंगी। इसके लिए उन्हें रोजाना रिहर्सल करनी होगी, ताकि वे मुम्बई में होने वाले रियलिटी शो में भी बेहतर परफॉर्म कर सकें। इशिता इससे पहले सारेगामापा लिटिल चैम्प्स की टॉप फाइनलिस्ट में शामिल रह चुकी हैं।
