Coronavirus Updates: देश के हर राज्य में बढ़ रही है कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या, आंकड़ा 131000 के पार

0
कोरोना वायरस से निपटने के लिए पिछले दो महीने से पूरे देश में लॉकडाउन लागू है,
लेकिन कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक,
पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 6,767 नए मामले सामने आए हैं और 147 लोगों की मौत हुई है।
इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 1,31,868 हो गई है। जिसमें से  73,560 सक्रिय मामले हैं,
54,441 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 3,867 लोगों की मौत हो चुकी है।
वहीं, आज राजस्थान में 52 नए मामले दर्ज किए गए हैं।
घरेलू उड़ानों से केरल लौटने वाले यात्रियों के लिए नए दिशा-निर्देश जारी
केरल सरकार ने घरेलू उड़ानों से केरल लौटने वाले यात्रियों के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
इन सभी लोगों को राज्य सरकार के Covid19Jagratha पोर्टल पर पंजीकरण करना अनिवार्य है और साथ ही इन लोगों को 14 दिनों के लिए क्वारंटीन होने को भी कहा गया है

गोवा में संक्रमितों की संख्या 50 पर पहुंची

कोरोना संक्रमण मुक्त हो चुके गोवा में एक बार फिर संक्रमितों की संख्या बढ़ने लगी है। प्रावासियों ने गोवा सरकार की चिंता बढ़ा दी है।
गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने बताया कि राजधानी एक्सप्रेस से शनिवार को मुंबई से गोवा आए 11 यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 50 हो गई है।

ओडिशा में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 1336 हुई

ओडिशा स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में कोरोना पॉजिटिव के 67 नए मामले शनिवार को दर्ज किए गए हैं।
इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 1336 हो गई है।
कर्नाटक के बंगलूरू में रविवार को पूर्ण लॉकडाउन के दौरान एक जोड़ा शादी के बंधन में बंधा।
रविवार को पूर्ण लॉकडाउन में पहले से शेड्यूल शादी को 50 मेहमानों की मौजूदगी में करने की अनुमति है।
दुल्हन लक्ष्मी ने बताया कि ये मेरी जिंदगी का बहुत अनोखा अनुभव है।
 दूल्हे ने कहा कि सरकार ने 50 लोगों की अनुमति दी है, लेकिन हमने सिर्फ 25 लोगों को आमंत्रित किया।

जम्मू-कश्मीर में ईद पर मस्जिदें बंद

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में ईद के मौके पर मस्जिदें बंद हैं। जम्मू-कश्मीर में ईद आज मनाई जा रही है।

अभिनेता किरण कुमार कोरोना से संक्रमित पाए गए

फिल्म एवं टीवी अभिनेता किरण कुमार कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं
और अभी घर पर पृथक-वास में रह रहे हैं।
अभिनेता ने कहा कि उनमें बीमारी के लक्षण नहीं थे और वह पूरी तरह ठीक हैं।
उन्होंने कहा कि मुझमें बीमारी के लक्षण नहीं थे।
14 मई को मैं चिकित्सा जांच के लिए अस्पताल गया था जहां कोविड-19 जांच अनिवार्य थी।
इसलिए मैंने भी जांच कराई और जांच नतीजे में संक्रमित पाया गया।
उन्होंने कहा कि बुखार, खांसी, कुछ नहीं है मैं ठीक हूं और मैंने घर पर खुद को अलग रखा हुआ है।
कोरोना के प्रकोप के कारण ब्रिटेन में फंसे 93 भारतीयों को लेकर एयर इंडिया का एक विमान रविवार सुबह इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा।
हवाई अड्डे की निदेशक अर्यमा सान्याल ने बताया कि वंदे भारत अभियान के तहत एयर इंडिया का विमान लंदन से मुंबई होते हुए रविवार सुबह 08:04 बजे इंदौर में उतरा।
इस विशेष उड़ान के जरिए ब्रिटेन से 93 भारतीय नागरिकों को स्वदेश लाया गया है।
उन्होंने बताया कि सीमा शुल्क (कस्टम) विभाग
और आव्रजन की औपचारिकताएं पूरी करने के साथ ही इन सभी यात्रियों के स्वास्थ्य की जांच की गई और उनके सामान को संक्रमणमुक्त किया गया।
सान्याल ने बताया कि ब्रिटेन से स्वदेश लौटे सभी यात्रियों को 14 दिन तक अनिवार्य पृथक-वास में रखा जायेगा।
मानेसर स्थित मारुति कंपनी का एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव
मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के मानेसर प्लांट में एक कर्मचारी 22 मई को कोरोना पॉजिटिव पाया गया।
प्लांट में उसकी अंतिम उपस्थिति 15 मई को थी।
कर्मचारी को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसकी हालत स्थिर है।
कंपनी की ओर से यह जानकारी दी गई है।

राजस्थान में 52 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 6794 हुई

राजस्थान स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में कोरोना पॉजिटिव के 52 नए मामले सामने आए हैं।
इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 6794 हो गई है।

देशभर में संक्रमितों की संख्या एक लाख 31 हजार से ज्यादा

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 6,767 नए मामले सामने आए हैं
और 147 लोगों की मौत हुई है।
इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 1,31,868 हो गई है।
जिसमें से 73,560 सक्रिय मामले हैं,
54,441 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 3,867 लोगों की मौत हो चुकी है।

कर्नाटक में आज पूर्ण लॉकडाउन लागू

कर्नाटक में कोरोना के प्रसार से बचने के लिए कलबुर्गी में पुलिस ने आज पूर्ण लॉकडाउन लागू किया है।
आवश्यक सामान बेचने वाली दुकानों को छोड़कर, सब कुछ सोमवार सुबह साथ बजे तक बंद रहेगा।
गौरतलब है कि लॉकडाउन 4.0 में रियायतों का दायरा बढ़ाते हुए कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कहा था कि रविवार को राज्य में संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा।
इस दौरान जरूरी चीजों को बेचने वाली दुकानों को छोड़कर बाकी सब बंद रहेगा।
ऑटो यूनियन के पूर्व अध्यक्ष का कहना है कि देहरादून में 2,392 ऑटो रिक्शा हैं।
रोजाना ऑटो चालकों को 11-12 लाख रुपए का नुकसान हो रहा है
क्योंकि हर चालक 500-600 रुपये रोज कमाता है।
हमने उत्तराखंड सरकार से दिल्ली की तरह हर ऑटो वाले को 5,000 रुपये महीना देने की मांग की है क्योंकि 1000 रुपये से कुछ नहीं हे पाएगा।
-रिक्शा चालकों को वित्तीय संकट का सामना करना पड़ रहा
उत्तराखंड के देहरादून में ऑटो-रिक्शा चालकों को भीषण वित्तीय संकट का सामना करना पड़ रहा है
जबकि लॉकडाउन के दौरान सेवाएं फिर से शुरू हो गई हैं।
एक ऑटो चालक ने बताया कि  दो दिन हो गए हैं बोहनी नहीं हुई है। कोई सवारी नहीं है,
कोई काम ही नहीं है।
अब दिहाड़ी तो छोड़ो खाने के लाले पड़े हैं। सरकार कह रही है
सुविधा दी है पर हमें कोई सुविधा नहीं मिली है।
ढाई महीने बाद घर से निकले हैं पर जेब में ढाई रुपए नहीं है।

केरल में स्कूलों का सैनिटाइजेशन शुरू

केरल के वायनाड में स्कूलों को सैनिटाइज किया जा रहा है।
राज्य में 26 मई से 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं होनी हैं।
केरल में ईद आज मनाई जा रही है,
लॉकडाउन के चलते कोच्चि की जुमा मस्जिद बंद है।
लोग अपने घरों पर ही ईद की नमाज अदा करेंगे।

देश में केवल तीन दिन में 18 हजार से अधिक लोग कोरोना संक्रमित

देश में केवल तीन दिन में 18 हजार से अधिक लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।
वहीं कोरोना मरीजों की कुल संख्या सवा लाख को पार कर गई है।

also read : बटवारा बाप दादा की जमीन जायदाद का या उनके सपनों का देखें, भारत के गांवों की एक तस्वीर

महिला ने श्रमिक स्पेशल ट्रेन में एक बच्चे को दिया जन्म 

सिकंदराबाद (तेलंगाना) से बलांगीर (ओडिशा) जा रही एक महिला ने श्रमिक स्पेशल ट्रेन में एक बच्चे को जन्म दिया।
ट्रेन से उतरने के बाद उसे बलांगीर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां मां और बच्चा दोनों स्वस्थ बताए जा रहे हैं।
इंफाल का अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा घरेलू उड़ानों के लिए तैयार
मणिपुर की राजधानी इंफाल के अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के अधिकारी 25 मई से घरेलू उड़ान सेवाओं को फिर से शुरू करने के मद्देनजर यात्रियों के बीच सामाजिक दूरी को सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न उपाय कर रहे हैं।
हवाई अड्डे के निदेशक ए अंसारी ने बताया कि रोजाना सात विमान उड़ान भरेगा
लेकिन बुधवार को दो और संचालित की जाएंगी।

अमेरिका से पंचकूला आए 73 लोगों में से 21 की रिपोर्ट पॉजिटिव

हरियाणा राज्य के पंचकूला की मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जसजीत कौर ने बताया कि 19 मई को अमेरिका से पंचकूला आए 73 लोगों में से 21 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
उन्होंने आगे कहा कि ये सभी पंचकूला के निवासी नहीं हैं, बल्कि विभिन्न जिलों से हैं।
दो की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है

मध्यप्रदेश के इंदौर में 75 और लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव

मध्यप्रदेश के इंदौर में 75 और लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
अब जिले में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3008 हो गई है।
जिले में अब तक मरने वालों की कुल संख्या 114 हैः- मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, इंदौर

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More