Coronavirus Updates: देश के हर राज्य में बढ़ रही है कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या, आंकड़ा 131000 के पार
कोरोना वायरस से निपटने के लिए पिछले दो महीने से पूरे देश में लॉकडाउन लागू है,
लेकिन कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक,
पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 6,767 नए मामले सामने आए हैं और 147 लोगों की मौत हुई है।
इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 1,31,868 हो गई है। जिसमें से 73,560 सक्रिय मामले हैं,
54,441 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 3,867 लोगों की मौत हो चुकी है।
वहीं, आज राजस्थान में 52 नए मामले दर्ज किए गए हैं।
घरेलू उड़ानों से केरल लौटने वाले यात्रियों के लिए नए दिशा-निर्देश जारी
केरल सरकार ने घरेलू उड़ानों से केरल लौटने वाले यात्रियों के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
इन सभी लोगों को राज्य सरकार के Covid19Jagratha पोर्टल पर पंजीकरण करना अनिवार्य है और साथ ही इन लोगों को 14 दिनों के लिए क्वारंटीन होने को भी कहा गया है
गोवा में संक्रमितों की संख्या 50 पर पहुंची
कोरोना संक्रमण मुक्त हो चुके गोवा में एक बार फिर संक्रमितों की संख्या बढ़ने लगी है। प्रावासियों ने गोवा सरकार की चिंता बढ़ा दी है।
गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने बताया कि राजधानी एक्सप्रेस से शनिवार को मुंबई से गोवा आए 11 यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 50 हो गई है।
ओडिशा में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 1336 हुई
ओडिशा स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में कोरोना पॉजिटिव के 67 नए मामले शनिवार को दर्ज किए गए हैं।
इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 1336 हो गई है।
कर्नाटक के बंगलूरू में रविवार को पूर्ण लॉकडाउन के दौरान एक जोड़ा शादी के बंधन में बंधा।
रविवार को पूर्ण लॉकडाउन में पहले से शेड्यूल शादी को 50 मेहमानों की मौजूदगी में करने की अनुमति है।
दुल्हन लक्ष्मी ने बताया कि ये मेरी जिंदगी का बहुत अनोखा अनुभव है।
दूल्हे ने कहा कि सरकार ने 50 लोगों की अनुमति दी है, लेकिन हमने सिर्फ 25 लोगों को आमंत्रित किया।
जम्मू-कश्मीर में ईद पर मस्जिदें बंद
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में ईद के मौके पर मस्जिदें बंद हैं। जम्मू-कश्मीर में ईद आज मनाई जा रही है।