नोएडा- सेक्टर 66 के मामूरा गाँव में लगी आग,कई झुग्गियां हुईं राख
नोएडा -सेक्टर-66 स्थित मामूरा गांव में गुरुवार शाम झुग्गियों में अचानक आग लग गई। आग की सूचाना पर मौके पर पहुंची फायर डिपार्टमेंट्स की टीम और फेस-3 थाना पुलिस ने कुछ ही देरी में आग पर काबू पा लिया। हालांकि, आग लगने से झुग्गियों में रखा हजारों रुपए का सामान जलकर राख हो गया।