नई दिल्ली- पारा 42.7 तक पहुंचा, अभी और बढ़ेगी गर्मी

0

दिल्ली-एनसीआर में बृहस्पतिवार को अधिकतम तापमान इस सीजन में सबसे ज्यादा रहा। तेज धूप के साथ दिन का तापमान 42.7 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आने वाले दिनों में गर्मी बढे़गी।अगले दो दिनों में तापमान 43 से ऊपर जा सकता है। उधर, इस सीजन में सातवीं बार दिल्ली का पारा 40 से ऊपर गया है। चढ़ते पारे के बीच दिल्ली-एनसीआर की तेज धूप ने लोगों को परेशान किया। घर के अंदर भी लोगों का बगैर एसी/कूलर गुजारा नहीं हुआ।

42.7 डिग्री तापमान सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस ज्यादा है। न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस नीचे 24.8 पर रिकार्ड किया गया। हालांकि, इससे पहले अप्रैल में एक दिन व मई के पांच दिन तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा रहा है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि तापमान सामान्य से 4.5 डिग्री ज्यादा या 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर न होने पर अभी लू चलने की आशंका नहीं है।

44 डिग्री के साथ पालम रहा सबसे गर्म
दिल्ली में बृहस्पतिवार को सबसे गर्म इलाका पालम रहा। यह का अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक चढ़ा। दूसरे नंबर पर 43.2 डिग्री सेल्सियस के साथ आयानगर रहा। बाकी स्टेशनों का अधिकतम तापमान भी 42 से ऊपर रिकार्ड किया गया।

राजस्थान की धूल भरी आंधी भी दो दिन करेगी परेशान
मौसम विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इस समय राजस्थान की तरफ से चलने वाली हवाएं दिल्ली पहुंच रही हैं। 22 व 23 मई को धूल भरी तेज हवा चलने का अंदेशा है। इस दौरान हवा की चाल 40 किमी प्रतिघंटा से ऊपर रहेगी। इससे दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक भी खराब हो सकता है। बृहस्पतिवार को सूचकांक औसत दर्जे में 147 पर था।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More