जबलपूर-बांद्रा से वाराणसी जा रही श्रमिक ट्रेन में दो व्यक्तियों की मौत, मृतकों को जबलपुर स्टेशन पर उतारा
ब्रेकिंग
बांद्रा से बनारस जा रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन में जावेद अहमद नामक व्यक्ति की मौत।कुछ देर में जबलपुर पहुंची ट्रेन।
गाड़ी संख्या 9487 बांद्रा से बनारस ट्रेन का जबलपुर स्टेशन पर 17:30 बजे आगमन हुआ इस ट्रेन में यात्रा कर रहे जावेद खान की मृत्यु हो जाने के कारण इसे जबलपुर स्टेशन पर उतार लिया गया।
सब को पोस्टमार्टम हेतु मेडिकल भेजा गया
also read : साइकिल से मुंबई टू गोड्डा चले श्रमिक की कहानी,अब कभी बाहर नहीं जाऊंगा, सेठ को बुलाकर अपना गांव दिखाऊंगा।
मृतक की पत्नी का नाम इशरत जहां 42 वर्ष एवं बच्ची का नाम नूर फातिमा 10 वर्ष निवासी भदोही उत्तर प्रदेश
वहीं दूसरी ओर —- जबलपूर-बांद्रा से वाराणसी जा रही श्रमिक ट्रैन में एक व्यक्ति की मौत।
इटारसी के पास हुई 55 वर्षीय गुलाम मोहम्मद सिद्दकी की मौत।
जबलपूर रेलवे स्टेशन में उतारा गया मृतक का शव।
