अजय देवगन की Tanhaji और दीपिका की Chhapaak दो बड़ी फिल्में एक साथ हुईं रिलीज, कौन पड़ा किस पर भारी, जानें छठे दिन का कलेक्शन

0
साल 2020 के दूसरे हफ्ते यानी की 10 जनवरी को बॉक्स ऑफिस पर दो बड़ी फिल्में एक साथ रिलीज हुईं।
यह दोनों ही फिल्में अपनी कहानी और सितारों की वजह से लगातार चर्चा में बनी हुई थीं।
ये दोनों फिल्में अजय देवगन की ‘तानाजी: द अनसंग वॉरियर’ और दीपिका पादुकोण की ‘छपाक’ हैं।
इन दोनों फिल्मों को रिलीज हुए छह दिन हो चुके हैं।
अभी तक के कलेक्शन पर नजर डालें तो इन दोनों सुपरस्टारों की फिल्में दर्शकों को सिनेमाघर खींचने में कामयाब रही हैं।
बॉक्स ऑफिस इंडिया वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक छठे दिन ‘तानाजी’ ने 15.50 से 16 करोड़ तक का कलेक्शन किया।
इस तरह से अजय की फिल्म ने अब तक करीब 104 करोड़ का कलेक्शन किया।
वहीं दीपिका की ‘छपाक’ फिल्म की बात करें तो इसने छठे दिन करीब 2 से 2.25 करोड़ का कलेक्शन किया।
ALSO READ-DELHI : ओखला अंडरपास और कालिंदी कुंज मार्ग खोलने के मामले ने तूल पकड़ा, प्रदर्शन जारी
‘छपाक’ ने शुक्रवार को 4.77 करोड़, शनिवार को 6.90 करोड़, रविवार को 7.35 करोड़, सोमवार को 2.35 करोड़ का कलेक्शन किया।
मंगलवार और बुधवार के कलेक्शन को मिलाकर फिल्म ने अभी तक कुल 24.50 करोड़ का कलेक्शन किया।
इस फिल्म में दीपिका के अलावा विक्रांत मेसी मुख्य भूमिका में हैं।
इसका निर्देशन मेघना गुलजार ने किया है।
फिल्म के प्रचार और लागत को मिला दें तो इसका कुल बजट 45 करोड़ है।
यह फिल्म एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की जिंदगी से प्रेरित है।
तानाजी’ फिल्म की बात करें तो इसमें अजय देवगन, सैफ अली खान और काजोल मुख्य भूमिका में हैं।
इस फिल्म का बजट 110 करोड़ है।
इसके प्रचार और प्रिंट्स पर 15 करोड़ खर्च हुए हैं।
कुल मिलाकर फिल्म की रिलीज होने तक की लागत 125 करोड़ है। ‘तानाजी’ फिल्म का अजय ने अपनी टीम के साथ जमकर प्रचार किया है
कुछ दिन पहले ही अजय देवगन, काजोल और सैफ अली खान स्टारर फिल्म ‘तानाजी: द अनसंग वॉरियर’ को योगी सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री कर दिया गया था।
ऐसे में अब फिल्म को हरियाणा में भी टैक्स फ्री कर दिया गया है।
वहीं महाराष्ट्र में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र इस मामले में पत्र लिखा है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More