गंगा पर मंथन करने एवं गंगा घाटों का निरीक्षण करने कानपुर पहुंचे पीएम मोदी पर अखिलेश यादव ने निशाना साधा है।
अखिलेश बोले ‘सुना है प्रधान जी गंगा की स्वच्छता व प्रदूषण मुक्ति के लिए कानपुर में बड़ी बैठक कर रहे हैं।
वहां निरीक्षण के समय फिर से गंगा में गिरने वाले नालों का मुख मोड़कर ‘नकली सफाई’ को झूठ का चश्मा पहनाया जाएगा।
सलाह है कि
प्रधान जी पहले भ्रष्टाचार का गोमुख साफ करें तब कानपुर पहुंचें।’
वहीं पीएम मोदी के कानपुर पहुंचते ही सपाईयों ने काली पट्टी बांध कर उनका विरोध किया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने सपाईयों को हिरासत में ले लिया है।
प्रधानमंत्री के कानपुर आगमन पर आर्यनगर विधायक अमिताभ बाजपेयी के द्वारा मजदूरों की बेरोजगारी बेबसी,
स्मार्ट सिटी के नाम पर बदहाली एवं नमामि गंगे की नकामी तथा बंद टैनरी उद्योग के मुद्दों पर कुर्ता फाड़कर अर्धनग्न प्रदर्शन किया।
Also read : अखिलेश यादव मिले उन्नाव दुष्कर्म कांड की पीड़िता के परिजनों से, किया मदद का वादा