अश्लील वीडियो किया वायरल/पति की पत्नी से पीछा छुड़ाने की घटिया कोशिश
बरेली के नवाबगंज में पत्नी का अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने के मामले में शुक्रवार को मस्जिद से एलान कर युवक से गुनाह से तौबा करने को कहा गया।
ऐसा न करने पर उसका सामाजिक बहिष्कार करने की चेतावनी दी गई।
एलान होते ही गांव में हड़कंप मच गया।
मामले में शनिवार को युवक की मां पुलिस अफसरों से मिलकर निष्पक्ष जांच की मांग करेगी।
नगर से सटे एक गांव के युवक ने छह महीने पहले जयपुर में रहकर कारचोबी का कार्य करने के दौरान पड़ोस में रहने वाली भदपुरा ब्लॉक के एक गांव की युवती से संबंध हो गए थे।
जयपुर से घर लौटने पर जब युवती ने निकाह करने की बात कही तो वह मुकर गया।
करीब तीन सप्ताह पहले युवती युवक के घर आकर दरवाजे पर बैठ गई और निकाह की जिद करने लगी।
Also read : 14 दिसंबर 2019 राशिफल Aaj ka Rashifal